गिरफ्तार IAS रानू साहू को ED ने स्पेशल कोर्ट में किया पेश, मिली तीन दिन की रिमांड की मंजूरी
हाइलाइट्स-
कोयला घोटाले में बड़ी कार्रवाई
ईडी ने IAS रानू साहू को किया गिरफ्तार
ED ने स्पेशल कोर्ट में किया पेश
मिली तीन दिन की रिमांड की मंजूरी
रायगढ़ की कलेक्टर रह चुकी हैं रानू साहू
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में ईडी ने कोयला घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, आज शनिवार को ईडी ने आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद रानू साहू को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने उन्हें 25 जुलाई तक ईडी की रिमांड दी है। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने उनकी 14 दिन की रिमांड मांगी थी। बता दें, इससे पहले शनिवार को सुबह आठ बजे रानू साहू को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। आइएएस रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, आज रानू साहू को गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। अब 25 जुलाई के दिन एक बार फिर रानू साहू को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने पहले 14 दिन की रिमांड की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 3 दिनों की रिमांड को मंजूरी दी।
बता दें कि, रानू साहू को आज शनिवार को सुबह आठ बजे ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी IAS ऑफिसर हैं, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया। इससे पहले आइएएस समीर विश्नोई गिरफ्तार हो चुके हैं। रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। बता दें, इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने तीसरी बार छापा मारा है। इससे पहले कोल परिवहन केस में भी उनके सरकारी बंगले और मायके में छापा पड़ चुका है। ईडी उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। बता दें, ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई को तड़के सुबह 14 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान जांच में टीम ने बड़ी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए हैं, वहीं मोबाइल फोन से लेकर कम्प्युटर, लैपटाप से भी जानकारी जुटाई गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।