कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की बैठक पर धरमलाल कौशिक ने कसा तंज
कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की बैठक पर धरमलाल कौशिक ने कसा तंजSudha Choubey - RE

रायपुर: कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की बैठक पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज, कही यह बात

CG News: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के कुछ ही समय बचे हैं, इसी बीच कांग्रेस के संकल्प शिविर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसा है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की बैठक पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज।

  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा- कार्यकर्ताओं को आखिर सिखाएंगे क्या।

  • पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कौशिक के बयान पर किया पलटवार।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर सभी तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, चुनाव की तारीख करीब आते-आते सियासी बयानबाजी तेज होने लगी है। इसी बीच कांग्रेस के संकल्प शिविर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसा है। वहीं, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कौशिक के बयान पर पलटवार किया है।

धरमलाल कौशिक ने कही यह बात:

कांग्रेस के संकल्प शिविर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि, "किस बात का संकल्प ले रहे हैं? कार्यकर्ताओं को क्या सिखाएंगे? झूठ-फरेब कर जैसे सरकार में आए हैं, वैसे ही जनता के पास जाएंगे। जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है, कार्यकर्ता भी समझ चुके हैं। एक बार चल गई दोबारा चलने वाली नहीं है, संकल्प शिविर का कोई लाभ नहीं होने वाला है।"

कौशिक ने आगे कहा कि, "संकल्प उस बात का लिया जाता है, जो कहा है वह होना चाहिए। आज शराबबंदी की क्या स्थिति है, पूरे प्रदेश को शराब का गढ़ बना दिया। लगातार परिवार आत्महत्या कर रहे हैं, युवा भटक रहे हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में बद्दतर स्थिति है।" वहीं, उन्होंने घोषणा पत्र समिति की बैठक को लेकर कहा कि, "एक बार फिर जनता को छलने के लिए घोषणा पत्र बना रहे हैं, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास खत्म हो गया है।"

भूपेश बघेल के 75 प्लस का रिटर्न गिफ्ट वाले बयान पर कही यह बात:

वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 75 प्लस का रिटर्न गिफ्ट वाले बयान पर कहा कि, सामने चुनाव है, कितना रिटर्न गिफ्ट देंगे। जनता रिटर्न गिफ्ट देने के लिए तैयार बैठी है। इस बात को घमंड और अहंकार से ना बोले, उनका यह अहंकार जनता खत्म करेगी। कुमारी सैलजा की मौजूदगी में कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई। इस दौरान घोषणा पत्र समिति के सदस्यों ने सुझाव दिए।"

उन्होंने कहा कि, "एक तरफ स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल से पूरे प्रदेश की आमजनता को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार अपने अहंकार को छोड़ने को तैयार नहीं है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को अपने अहंकार को छोड़कर डॉक्टरों से बात करना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि, "कांग्रेस सरकार, ED के नाम से भाजपा पर आरोप लगाकर बचने का प्रयास कर रही है।।ED एक स्वतंत्र एजेंसी है उन्हें जो सूचना मिल रही वहां तहकीकात कर रही है। कांग्रेस को आरोप लगाने के बजाय यह साबित करके दिखाना चाहिए के वे कोई अवैध कार्य नहीं कर रहे है...!"

कौशिक के बयान पर बोले दीपक बैज:

वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कौशिक के ‘किस बात का संकल्प लेंगे’ वाले बयान पर कहा कि, अगर 15 साल का लिस्ट निकलें, तब बीजेपी खड़ी भी नहीं हो पाएगी। कांग्रेस ने 90% से अधिक वादे पूरे किए हैं। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए राज्य सरकार को सेंट्रल एजेंसी के माध्यम से डराने का प्रयास कर रही है। बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही, बल्कि ईडी और आईटी चुनाव लड़ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com