रायपुर: रिम्स अस्पताल में में आग से हड़कंप, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम- मरीजों को निकाला गया बाहर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रिम्स अस्पताल में आग लग गई, आग की खबर से अस्‍पताल में अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, अस्पताल की चौथी मंजिल में आग लगी है।
रायपुर: रिम्स अस्पताल में में आग से हड़कंप
रायपुर: रिम्स अस्पताल में में आग से हड़कंपSudha Choubey - RE
Published on
2 min read

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित रिम्स अस्पताल में आग लग गई, आग की खबर से अस्‍पताल में अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, अस्पताल की चौथी मंजिल में आग लगी है। अस्पताल के चौथे मंजिल में फॉर्मेसी विभाग संचालित होता है। बताया जा रहा है कि, इसी विभाग में आग लगी है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। फिलहाल, आग लगने के कारण अज्ञात हैं। यह मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की घटना है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी स्थित रिम्स अस्‍पताल का है, जहां बुधवार सुबह अस्‍तपाल के चौथे मंजिल पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि, आग अस्‍पताल के रिकार्ड रूम में लगी। आग लगने के बाद अस्‍पताल में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, आग अस्‍पताल के रिकार्ड रूम में लगी। आग लगने के बाद अस्‍पताल में अफरातफरी मच गई।

अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल को सबसे पहले खाली कराया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकलकर्मियों ने लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि की खबर अब तक नहीं आई है। हालांकि, आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चल सकती है।

जिसके दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। दमकलकर्मियों ने लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानि की खबर अब तक नहीं आई है। हालांकि आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चल सकती है। मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि अस्‍पताल में आग लगने की सूचना के बाद तत्‍काल पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com