रायपुर: आवासीय भवन के 8वें फ्लोर से गिरकर युवती की मौत
रायपुर: आवासीय भवन के 8वें फ्लोर से गिरकर युवती की मौतSudha Choubey - RE

रायपुर: आवासीय भवन के 8वें फ्लोर से गिरकर युवती की मौत, गुस्साए परिजन ने किया हंगामा

राजधानी रायपुर से खबर आई है कि, एक आवासीय भवन के 8वें फ्लोर से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। बिल्डिंग परिसर में युवती का शव मिला है।
Published on

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर से खबर आई है कि, एक आवासीय भवन के 8वें फ्लोर से गिरकर एक युवती की मौत हो गई। बिल्डिंग परिसर में युवती का शव मिला है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में परिजन धक्का दिए जाने की आशंका जता रहे हैं। बहरहाल, यह हादसा है या हत्या ये तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला पंडरी थाने का है। पंडरी थाना के अंतर्गत पाम रेसिडेंशियल बिल्डिंग की सातवीं मंजिल में 24 वर्षीय युवती काम करती थी। रोज की तरह आज भी युवती सुबह काम पर पहुंची। खबरों के अनुसार युवती का काम करते वक्‍त पैर फिसल गया और वो सातवीं मंजिल से नीचे गिर गई। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका का नाम भोली बघेल है।

परिजनों में भारी आक्रोश:

बताया जाता है कि, पॉम विलाजा बिल्डिंग के 8वें माले से युववी गिर गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि, युवती काम करते वक्त फिसल गई होगी। युवती की पहचान भोली बघेल 24 वर्ष के रूप में हुई है। वह फ्लैट में नौकरानी का काम करने जाते थी। इस घटना को लेकर उसके परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। मामले में पुलिस से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

मृतक की शिनाख्त भोली बघेल उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, मृतिका फ्लैट में घरेलू काम करने जाती थी। वहीं, मृतिका के परिजनों ने बिल्डिंग से धक्का दिए जाने की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में पंडरी पुलिस जांच कर रही है।

वहीं, इस मामले में पंडरी थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि, रेसिडेंशियल बिल्डिंग में एक युवती की मौत की खबर मिली है। हालांकि, युवती की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com