राहुल गांधी ने खेतों में किसानों के साथ काटी धान
राहुल गांधी ने खेतों में किसानों के साथ काटी धानRaj Express

Rahul Gandhi Harvested Paddy : कुली-रेल यात्री के बाद अब किसान बने राहुल गांधी, खेतों में किसानों संग काटी धान

Rahul Gandhi Harvested Paddy in Kathia : इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधान सभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी धान की कटाई की है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान खेतों में काटी धान।

  • किसानों के बीच पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आला नेतागण।

  • राहुल गाँधी ने कहा, छत्तीसगढ़ के मॉडल को पूरे भारत में दोहराएंगे।

Rahul Gandhi Harvested Paddy in Kathia : रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कभी कुली, कभी रेल यात्री नजर आते है। इसी तरह रविवार को राहुल गांधी रायपुर के पास कठिया गांव में किसानों के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के साथ खेत में धान की कटाई की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी धान की कटाई की है।

खेत में धान की कटाई के दौरान राहुल गांधी ने कहा किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल, उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम धान पर MSP 2,640 रुपये प्रति क्विंटल, 26 लाख किसानों को 23,000 करोड़ रुपये की इनपुट सब्सिडी,19 लाख किसानों का 10,000 करोड़ रुपये का कर्जा माफ, बिजली का बिल आधा और 5 लाख कृषि मजदूरों को 7,000 रुपये प्रति वर्ष। गिनाए, ये छत्तीसगढ़ का ऐसा मॉडल है जिसे पूरे भारत में दोहराएंगे।

Rahul Gandhi Harvested Paddy in Kathia
Rahul Gandhi Harvested Paddy in KathiaRE

सीएम बघेल ने कहा कि, हमें छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा जीता है , पिछले चुनाव में हमने जो वादा किया था उसे करके दिखाया है। 1️⃣ धान का मिला ₹2,640/क्विंटल, 2️⃣ 26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी,3️⃣ 19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ, 4️⃣ बिजली का बिल आधा,5️⃣ 5 लाख कृषि मज़दूरों को ₹7,000/वर्ष। और इस बार ये वायदा 20 क्विंटल/एकड़ धान ख़रीदेंगे और किसानों का कर्जा फिर माफ करेंगे हमारे नेता राहुल गांधी जी ने किया है उसे भी पूरा करके छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा कायम करेंगे।

Rahul Gandhi Harvested Paddy in Kathia
Rahul Gandhi Harvested Paddy in KathiaRE

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com