छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोगRaj Express

लोक सेवा आयोग ने जारी किया शेड्यूल: वन विभाग में 211 पदों पर भर्ती, 18 मई से 3 जून तक इंटरव्यू

CGPSC Recruitment 2023: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आरक्षण को लेकर फैसला आने के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अटकी भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से शुरू किया गया है।
Published on

CGPSC Recruitment 2023: प्रदेश में 58% आरक्षण (58% Reservation) बहाली का असर दिखाई दे रहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आरक्षण को लेकर फैसला आने के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अटकी भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से शुरू किया गया है। CGPSC यानी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने वन सेवा की संयुक्त भर्ती परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल (Interview Schedule) जारी कर दिया है। चयन किये गए अभ्यर्थियों की इंटरव्यू प्रक्रिया 18 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलेगी।

2 शिफ्ट में होगा इंटरव्यू :

प्रदेश में वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 (Forest Service Combined Examination) में 211 पदों में भर्ती होनी है। जिसके लिए लिखित परीक्षा (Written Examination) के आधार पर कुल 635 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दो पालियों (Two Shifts) में होगा। पहली पाली में सुबह 9 बजकर 30 मिनट से और दूसरी पाली में इंटरव्यू दोपहर दो बजे से निर्धारित दिन दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों की उपस्थिति पहली पाली में सुबह 8 बजकर 30 मिनट और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे तक होनी जरूरी है।

इंटरव्यू शेड्यूल से ठीक एक दिन पहले अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण होगा। इसके लिए भी अभ्यर्थियों (Candidate) को दिये गये समय के अनुसार सही समय पर पहुंचना जरूरी होगा। दस्तावेजों के सत्यापन (Verification) में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं जाएगी। इसलिए पीएससी (Public Service Commission) द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश में जरूरी शैक्षणिक अर्हताओं और अन्य अर्हताओं का प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि और उसके पहले प्राप्त किया जाना चाहिए। इसके बाद प्रमाण पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com