आज बिलासपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा की परिवर्तन यात्रा का करेंगे समापन
हाइलाइट्स-
आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा का करेंगे समापन।
बिलासपुर में जनसभा करेंगे पीएम मोदी।
तीन महीने में पीएम मोदी का यह तीसरा दौरा।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में उनकी जनसभा होगी। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा चुनाव के लिहाज से संभाग की 25 सीटों पर उनकी सभा को अहम माना जा रहा है।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है। पांच साल में यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर का दौरा कर रहे हैं। पीएम के दौरे को लेकर साइंस कॉलेज मैदान को सील कर दिया है। बता दें, विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा ने दो परिवर्तन यात्रा निकाली। दंतेवाड़ा और जशपुर से शुरू हुई यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में पहुंची। दोनों यात्रा का समापन एक साथ 30 सितंबर को बिलासपुर में होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी आज दोपहर 2:20 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीपेड से सभास्थल तक होगा रोड शो, दोपहर 2:30 बजे पीएम मोदी सभा को करेंगे संबोधित, दोपहर 3:50 बजे बिलासपुर से रवाना होंगे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से एडीजी, आईजी, डीआईजी और 10 आईपीएस सहित एएसपी और डीएसपी समेत 1200 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।