अध्यक्ष मोहन मरकाम
अध्यक्ष मोहन मरकाम Raj Express

अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा की बैठक का सीक्रेट किया आउट

रायपुर, छत्तीसगढ़। अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि 21 मई को पाटन में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 26 मई से संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन भी शुरू किया जाएगा।
Published on

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा (State Congress in-charge Kumari Selja) मंगलवार सुबह अचानक रायपुर (Raipur) दौरे पर पहुंची। यहां से वे सीधे मुख्यमंत्री निवास (CM House) पहुंची। यहां उन्होंने सीक्रेट मीटिंग ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ स्पीकर चरणदास महंत (Speaker Charandas Mahant), स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev), गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) भी मौजूद रहे। यह बैठक लगभग 2 घंटे तक चली।

विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा :

बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम (State Congress Committee President Mohan Markam) ने कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति (Strategy for Assembly Elections) को लेकर लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही कई अहम मुद्दे भी रखे गए। अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि 21 मई को पाटन में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम (Bharose Ka Sammelan) आयोजित किया जाएगा। 26 मई से संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन भी शुरू किया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने 6 दिन पहले ही रायपुर (Raipur) में एक बड़ी मीटिंग (Meeting) लेकर लौटीं थी। इसमें प्रदेश के सभी महापौरों (Mayors) की बैठक ली गई थी। सैलजा ने मंत्रियों से भी वन-टू-वन मुलाकात की थी। साल 2023 के चुनावों पर ये बैठक थी और प्रदेश प्रभारी ने सभी को जीत का टारगेट दिया था लेकिन इसके बाद सैलजा एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर अचानक पहुंची है। इसे लेकर अब सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com