Post Matric Scholarship
Post Matric ScholarshipRaj Rxpress

Post Matric Scholarship: छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 8 मई

Post Matric Scholarship: राज्य में निवास कर रहे विद्यार्थी 3मई तक और राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ निवासी 4 मई से 8 मई तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
Published on

Post Matric Scholarship: छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति (Scheduled Castes), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (Backward) के विद्यार्थी शिक्षा सत्र 2022-23 में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship) के लिए राज्य में निवास कर रहे इन वर्गों के विद्यार्थी 3 मई तक और राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ निवासी विद्यार्थी 4 मई से 8 मई तक ऑनलाईन आवेदन (Apply Online From) कर सकते हैं। छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर के पंजीयन स्वीकृति एवं विवरण की कार्यवाही वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/पर ऑनलाईन की जाएगी।

पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित भुगतान :

विभागीय अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति (scholarship) का पीएफएमएस (PFMS) के माध्यम से आधार आधारित भुगतान (Aadhaar-based payment) किया जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय आधार सीन्डेड (NPCI से लिंक) बैंक खाता नंबर प्रविष्टि (Aadhaar seeded bank account) करना भी सुनिश्चित करें।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की पात्रता :

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पोस्ट मैट्रिक के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। जिसमे निम्न बिंदुओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र होंगे।

  • आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत (छत्तीसगढ़ के निवासी) जो शासकीय, अर्धशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलेटेक्निक और आईटीआई में अध्ययनरत है।

  • जिनका संस्थाओं में प्रवेश विलंब से हुआ है, जिन पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम देरी से घोषित हुआ है, ऐसे विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com