Pramod, Pen Drive and Congress
Pramod, Pen Drive and Congress Raj Express

Politics : आखिर कौन है प्रमोद और क्या है पेन ड्राइव का सच? जिसका जिक्र CM भूपेश बघेल सहित नेताओं ने किया

Pramod, Pen Drive and Congress : कांग्रेस पेन ड्राइव के जरिये कोई बड़ा खुलासा कर सकती है, जो किसी प्रमोद से जुड़ा हो सकता है।
Published on

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ की राजनीति में प्रमोद के साथ एंट्री हुई पेन ड्राइव की।

  • भूपेश बघेल समेत कांग्रेस नेताओं ने किया ट्वीट।

  • कांग्रेस करेगी बड़ा खुलासा।

Pramod, Pen Drive and Congress: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा के चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं ने ( X ) पर ट्वीट कर लिखा है कि, प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा...। इसके अलावा कांग्रेस ने पेन ड्राइव का भी जिक्र किया है जिसमें किसी राज के होने की भी बात कही है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक मिस्टरी मेन की एंट्री हुई है जिसका जिक्र कांग्रेस के आला नेताओं ने प्रमोद के तौर पर किया है इसके साथ ही एक पेन ड्राइव का जिक्र भी किया गया है जिसमें किसी सच और राज के होने की बात कही है। कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में पेन ड्राइव और प्रमोद को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कांग्रेस ने अपने अधिकारी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया जिसमें लिखा कि ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगी। अब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलेगी…. बस थोड़ी देर में और साथ में पेन ड्राइव की फोटो भी लगाई गई है।

क्या हो सकते हैं ट्ववीट्स के मायने

सीएम भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने (X) ट्वीट करके लिखा है कि प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा ! इन टवीट्स से ऐसा लग रहा है जैसे छत्तीसगढ़ की राजनीति में कोई बड़ी हलचल जल्द ही देखने को मिल सकती है, क्यूंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक नया ट्वीट हुआ है कि ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगी। अब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलेगी…. बस थोड़ी देर में। पोस्ट में पेन ड्राइव का जिक्र भी किया गया है। पेन ड्राइव के द्वारा कांग्रेस कोई बड़ा खुलासा कर सकती है, जो किसी प्रमोद से जुड़ा हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com