पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार साहू
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार साहू Raj Express

पुलिस आरक्षक ने विधायक पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, आत्मदाह की चेतावनी

बेमेतरा, छत्तीसगढ़। राज्यपाल को आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए पत्र लिखा है। इस पत्र का जिक्र करते हुये छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट साझा किया है।
Published on

बेमेतरा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला (Bemetara) के पुलिस ने राज्यपाल को पत्र लिखा है जिसमे पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार साहू (Sandeep Kumar Sahu) ने राज्यपाल (Governor) के नाम चिट्ठी लिखा कर अपनी प्रताड़ना जाहिर की है। पुलिस अधीक्षक (Police Officer) राज्यपाल को आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए पत्र लिखा है। इस पत्र का जिक्र करते हुये छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) ने ट्वीट साझा किया है।

राज्यपाल को लिखे पत्र में यह लिखा :

संदीप साहू ने कहा कि मेरे द्वारा पुलिस महानिदेशक महोदय को यथास्थिति बताते हुए स्थानांतरण को वापस बेमेतरा जिला करने का आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया हूँ। इस प्रकार विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा द्वेषवस झूठा शिकायत कर झूठे आरोप लगाते हुए मेरा स्थानांतरण कराया गया है जिससे मेरी छवि, प्रतिष्ठा व मानसम्मान को ठेस पहुंचा है, मैं काफी मानसिक तनाव में हूँ, इस वजह से ड्यूटी भी नहीं जा रहा हॅू, मेरे सामने भूखे मरने की स्थिति पैदा हो गई है, मेरा वेतन भी रोक दिया गया है, मेरी माता अक्सर बीमार रहती है, जिनका आँख का आपरेशन हुआ है,भाई भी गुम गया है जिसका गुम इंसान दर्ज है, 02 छोटे-छोटे बच्चे व पत्नी है, अगर मुझे कुछ होता है तो घर में मेरे अलावा कोई देखरेख करने वाला नहीं है।

राज्यपाल को  लिखी चिट्ठी
राज्यपाल को लिखी चिट्ठी

यह है मामला :

छत्तीसगढ़ के जिला बेमेतरा के कोतवाली थाने में पदस्थ 7 कर्मचारियों ट्रांसफर करने के लिए क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा ने DGP छत्तीसगढ़ को पत्र लिखा उस पत्र पर सही जांच करवाए बिना राजनीतिक दबाव में DGP ने 05 कर्मचारी/अधिकारी का उस शिकायत पर स्थानांतरण कर दिया है। आरोप सिद्ध हुए बिना 05 अधिकारी/कर्मचारी का जिसमें हवलदार संदीप कुमार साहू 487 को भी जिला बेमेतरा से जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई किया गया है, जो कि छत्तीसगढ़ पुलिस नियम के विरूद्ध स्थानांतरण कर एक जिला से दूसरे जिला किया गया है तथा प्रताड़ित करने के उद्देश्य से संदीप साहू को अकेले ही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा अन्याय पूर्ण तरीके से कार्य मुक्त कर दिया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने किया ट्वीट :

छत्तीसगढ़ बीजेपी के परदेस्कः अध्यक्ष अरुण साव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर न्याय की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट में वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि, बेमेतरा जिला के पुलिस आरक्षक संदीप साहू, जो 'छत्तीसगढ़ रत्न' से सम्मानित हैं, उन्होंने बेमेतरा के कांग्रेसी विधायक के प्रताड़ना से परेशान होकर माननीय राज्यपाल जी को आत्मदाह करने के लिए पत्र लिखा है, यह चिंताजनक है। बेमेतरा वही जिला है, जहां भुनेश्वर साहू नामक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस पार्टी लगातार साहू समाज को अपमानित करने का एजेंडा बनाकर काम कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com