Poisonous Liquor Case: छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की हुई मौत, पुलिस कर रही जांच
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में लगातार जहरीली शराब मामला आ रहे।
जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत।
इनमे 2 सगे भाई शामिल।
जहरीली शराब से अबतक हो चुकी है आठ मौत।
Death Due to Drinking Poisonous Liquor in Chhattisgarh जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इसमें दो सगे भाई शामिल है। खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और जांच कर रही है। जहरीली शराब पीने से बीते तीन महीने आठ मौत हो चुकी है। घटना अकलतरा के परसाहीबाना की है। मृतकों में संत कुमार शाण्डेय 32 वर्ष, संजय कुमार शाण्डेय 35 वर्ष, जितेंद्र कुमार शाण्डेय 35 वर्ष शामिल है।
पुलिस के बताये अनुसार, परसाहीबाना के रहने वाले संजय, संत और जितेंद्र ने गांव एक युवक से शराब खरीदकर पी थी। शराब पीते ही तीनों के पेट मे जोरदार दर्द हुआ, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। इसके पहले भी 15 जून और 31 अगस्त को भी जहरीला पदार्थ मिला शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई थी। फिलहाल दो सगे भाई सहित तीन की मौत मामले में पुलिस जांच कर रही है। साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।