हाइलाइट्स
पीएम मोदी की बस्तर जनसभा की तैयारियां हुई पूरी।
सीएम साय दोनों दीप्ती सीएम के साथ हुए बस्तर के लिए रवाना।
PM Modi Bastar Visit : रायपुर, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करने वाले है। इस जनसभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा पीएम मोदी की "विजय संकल्प शंखनाद महारैली" में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हो गए हैं। इस दौरान सीएम साय ने कहा - छत्तीसगढ़ की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर पूरा भरोसा है।
पीएम मोदी की 'विजय संकल्प' रैली पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, हम (सीएम और दोनों डिप्टी सीएम) रैली में शामिल होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के लोगों को पीएम पर भरोसा है। आज की रैली सफल तो होगी ही, प्रभावशाली भी होगी। चुनाव प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था।
छत्तीसगढ़ की 11 सीट में से पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। इसके तहत चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को बस्तर जिले में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में 11.30 बजे भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 5 विधानसभा क्षेत्र के हजारों ग्रामीण सभा में पीएम मोदी को सुनने शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे से चुनावी सभा शुरू होगी।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि, 2024 के मिशन पर प्रधानमंत्री मोदी तत्परता से खुद एक कार्यकर्ता और एक नेता के रूप में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आने से जनता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। मोदी की गारंटी को जिस तरीके से विष्णुदेव साय सरकार ने पूरा किया है। चाहे महतारी वंदन हो, किसानों का विषय हो उसे पूरा किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।