आज बस्तर दौरे पर रहेंगे PM मोदी
आज बस्तर दौरे पर रहेंगे PM मोदीRE

आज बस्तर दौरे पर रहेंगे PM मोदी, छत्तीसगढ़ को देंगे 26 हजार करोड़ की सौगात- जानिए उनका पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मंगलवार, 3 अक्टूबर को छ्त्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Published on

हाइलाइट्स-

  • आज छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

  • छत्तीसगढ़ को देंगे 26 हजार करोड़ की सौगात।

  • आम सभा को करेंगे संबोधित।

बस्तर, छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मंगलवार, 3 अक्टूबर को छ्त्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी NMDC के नगरनार स्टील प्लांट (Nagarnar Steel Plant) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विशाल चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम का ये 19 दिन में छत्तीसगढ़ का तीसरा दौरा है।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 8:55 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली से रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:55 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री मोदी लालबाग मैदान पहुंचेंगे। पीएम मोदी लालबाग मैदान में आयोजित कार्य्रकम में शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:50 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि, प्रधानमंत्री आज एनएमडीसी स्टील लिमिटेड प्लांट को देश को समर्पित करेंगे। ये प्लांट 23,800 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। इसके अलावा पीएम कुल 26000 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें कई रेल लाइन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प शामिल है। साथ ही डिमरापाल मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का लोकार्पण किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी इससे पहले तीन बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ चुके हैं। पिछले 4 महीने में ये पीएम का छत्तीसगढ़ में चौथा दौरा है। बीते 30 सितंबर को पीएम बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुंचे थे। इससे पहले 14 सितंबर को पीएम ने रायगढ़ में सभा की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com