छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी और राजस्थान में काले कारनामों की लाल डायरी - PM Modi
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक और हिमाचल सरकार पर साधा निशाना।
PM मोदी ने कहा, कांग्रेस ने झूठे वादों की लड़ी लगा दी।
गहलोत सरकार के काले - कारनामे दर्ज हैं लाल डायरी में।
छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी चल रही है।
PM Modi Targeted on CG and Rajasthan Government : मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों का प्रचार करने पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस को जहां मौका मिला इन्होंने कर भी क्या लिया? छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी चल रही है और राजस्थान में काले कारनामों की लाल डायरी है।
क्यों CM भूपेश का आया नाम
बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वीडियो महादेव ऐप के मालिक शुभम सोनी का है। वीडियो में शुभम खुद को महादेव ऐप का मालिक बता रहा था। बीजेपी ने वीडियो के हवाले से दावा किया कि हैं कि महादेव ऐप के संचालक द्वारा भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए है। बीजेपी ने ये भी दावा किया था कि दुबई में बैठे आरोपी शुभम सोनी ने इस वीडियो में महादेव ऐप की पूरी कहानी बताई है इस सट्टेबाजी ऐप से में किसका - किसका हाथ है। उसने साफ कहा है कि इस सिंडिकेट में सीएम बघेल, बेटे बिट्टू, एक आईपीएस अधिकारी और राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा भी शामिल थे इसलिए पीएम मोदी ने CM भूपेश बघेल पर निशाना साधा।
लाल डायरी पर क्यों बोले PM Modi
अशोक गहलोत कैबिनेट से हटाए गए नेता राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी दिखाकर राजस्थान की राजनीति में तूफान ला दिया था। राजेन्द्र गुढ़ा ने दावा किया था कि, इस लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले - कारनामे दर्ज हैं। गुढ़ा ने यह भी कहा था कि इसमें विधायकों की खरीद-फरोख्त की जानकारी दर्ज भी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौर के घर में यह लाल डायरी रखी थी, लेकिन ईडी की छापेमारी से पहले CM गहलोत ने उन्हें इसे वहां से उनके पास लाने को कहा था। मणिपुर मुद्दे पर अपनी ही सरकार को गिरेबान में झांकने की नसीहत देने वाले राजेन्द्र गुढ़ा को गहलोत सरकार ने मंत्री पद से निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद वह लाल डायरी लेकर सामने आ गए थे।
मध्यप्रदेश दौरे के दौरान पीएम ने दमोह में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कर्नाटक और हिमाचल में कांग्रेस ने झूठे वादों की लड़ी लगा दी थी। ये लोग झूठ का पिटारा लेकर, पुराने वादों को नए लिफ़ाफ़े में डाल कर जनता के सामने लाते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।