PM Narendra Modi in Mungeli - फोन पर 508 लिखते ही मोबाइल बोलता है - महादेव बैटिंग ऐप घोटाला : PM मोदी
हाइलाइट्स
मुंगेली में पीएम मोदी ने जनसभा को किया सम्बोधित।
भूपेश बघेल समेत कांग्रेस पर साधा निशाना।
कांग्रेस ने पंचायत से पार्लियामेंट सरकारें चलाई, लेकिन OBC समाज को आरक्षण नहीं दिया।
Mahadev Batting App Scam : मुंगेली, छत्तीसगढ़। आज फोन पर 508 लिखते ही आपका मोबाइल बोलता है - महादेव सट्टेबाजी घोटाला। पूरी दुनिया को ये 508 का मामला पता चल गया है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस ने पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव पर आंच डालने का दुस्साहस किया है। इसलिए हर छत्तीसगढ़िया का ये दायित्व है कि 17 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा वोट करके, कमल का बटन दबाकर, कांग्रेस को साफ कर दें।
पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि, कांग्रेस की मानसिकता को पहचानना होगा। ये वही कांग्रेस है, जिसने पंचायत से पार्लियामेंट सरकारें चलाई, लेकिन OBC समाज को आरक्षण नहीं दिया। दशकों तक OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। मेडिकल कॉलेजों में OBC आरक्षण लागू नहीं किया लेकिन ये सारे काम करने की गारंटी आपको मोदी ने दी थी और इन्हें पूरा करके भी दिखाया है।
बता दें, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान 17 नवम्बर को होने है ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के मुंगेली पहुंचे जहाँ उन्होंने विशाल जनसभा कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की है।
यह खबर भी पढ़ें :
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।