PM MODI RAIPUR VISIT
PM MODI RAIPUR VISITRaj Express

PM MODI RAIPUR VISIT: कांग्रेस की कोर-कोर में करप्शन, बदलबो बदलबो कांग्रेस की सरकार ल बदलबो : PM मोदी

PM MODI RAIPUR VISIT: 40 लाख गऱीबों का मुफ्त इलाज है हमारी गारंटी। मुफ्त शासन है हमारी गारंटी। पीएम किसान योजना में साढ़े छह हजार करोड़ रुपए किसानों को दिए गए है।
Published on

PM MODI in Raipur: जनता ठान चुकी है कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। बदलबो बदलबो बदलबो बदलबो ऐ दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो...। यह बात प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विजय संकल्प महारैली में कही है। अपने सम्बोधन में पीएम ने राज्य सरकार को 1000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले पर जमकर घेरा। पीएम ने रायपुर दौरे पर 7 हजार 600 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया। भाजपा ने इस जनसभा का नाम विजय संकल्प महारैली रखा है।

अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे पर जताया दुःख

"मलार मोर जय जोहार" के साथ प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन शुरू करते हुए कहा कि, लगातार बारिश के बाद भी कार्यक्रम में पधारे लोगों को धन्यवाद। प्रधानमंत्री ने कहा कि, मुझे पता चला कि आज सुबह यहाँ रैली में आ रहे 3 लोगों के मौत हो गयी कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं, जिनका निधन हुआ उनको श्रद्धांजलि और घायलों को हमारे द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। जो लोग घायल है, मैं उनके स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ।

छत्तीसगढ़िया सबमें बढ़िया :

छत्तीसगढ़ के निर्माण में भाजपा का विशेष योगदान रहा है। हमारी सरकार ने आज (शुक्रवार) यहाँ के विकास के लिए 7000 करोड़ से अधिक काम का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इसमें रायपुर विशाखापत्तनम कॉरिडोर के शुरुआत इसमें शामिल है। 2 साल बाद छत्तीसगढ़ की स्थापना को 25 साल होने जा रहे है। छत्तीसगढ़ ऊर्जा से भरा राज्य है, यहाँ युवा सबसे ज्यादा है इसलिए कहते हैं छत्तीसगढ़िया सबमें बढ़िया।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा : PM Modi

अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बहुत अहम है, लेकिन छत्तीसगढ़ के विकास के सामने बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा है। पंजा (कांग्रेस) आपसे आपका हक़ छीन रहा है कांग्रेस के पंजे ने ठान लिया है कि वो छग को लूट- लूटकर बर्बाद कर देगा। गंगा की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में दावा किया था कि 10 दिनों के अंदर ये कर देंगे वो कर देंगे। लेकिन आज इनकी यादाश्त चली गयी है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 36 वादे:

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 36 वादे, उनमे से एक की याद मैं आपको दिलाता हूं। राज्य में शराब बंदी लागू करने का ऐलान किया था। अब 5 साल होने वाले है छग में कांग्रेस ने हजारों करोड़ रुपयों का शराब घोटाला किया है। कांग्रेस ने छग से धोखा किया। ये जो कमीशन के पैसे आते थे ये कांग्रेस के खाते में गए। अब कहने वाले कहते हैं कि, शराब घोटाले पैसे की मारा मारी में यहाँ ढाई- ढाई साल मुख्यमंत्री वाला फार्मूला नहीं लागू हो पाया।

बदलबो बदलबो कांग्रेस की सरकार ल बदलबो :

छत्तीसगढ़ सरकार कुशासन का मॉडल बन गयी है। इसलिए अब हर कोने से हर जुबान से एक ही आवाज़ गूँज रही है बदलबो बदलबो ऐ दारी कांग्रेस की सरकार ल बदलबो। कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। घोटाले- घपले के आरोप सिर्फ शराब तक ही सीमित नहीं है। यहाँ ऐसा कोई विभाग नहीं कोई काम नहीं जो संदेह से बाहर हो। लैंड माफिया, सैंड माफिया, कोल माफिया ना जाने कैसे- कैसे माफिया यहाँ फल- फूल रहें है।

शुद्ध पेयजल पहुंचाने वाले जलजीवन मिशन को भी इन्होने नहीं छोड़ा सूबे के मुखिया से लेकर अधिकारीयों तक न जाने कितने लोग हैं जिनपर घोटालों के गंभीर आरोप है। कांग्रेस की कोर- कोर में करप्शन है। कांग्रेस करप्शन की कमीशन खोरी की गारंटी है, तो कुछ लोग नाराज़ हो जाते हैं। वे मोदी को भला बुरा कहने लगते हैं इनकी नाराज़गी प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

जो डर जाये वो मोदी नहीं हो सकता :

देश ने यही दायित्व मुझे दिया है जिनके दमन पर दाग दाग है वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहें है, जो एक दूसरे को पानी पी-पी के कोसते थे वे आज साथ आने की कोशिश कर रहें है। उनको लगता है कि वो मोदी को डरा पायेंगे। वो अगर भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है। जिसने गलत किया है वो बचेगा नहीं और ये कहने की हिम्मत मैं कर रहा हूँ क्योंकि मेरे पास जो कुछ है वो अपने दिया, देश ने दिया। यह लोग मेरी कब्र खोदने की धमकी देंगे, मेरे खिलाफ साजिश रचेंगे, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि, जो डर जाये वो मोदी नहीं हो सकता। मोदी गरीब का बेटा है मै आपका दर्द समझता हूँ इसलिए हमने कांग्रेस से दुगने पैसे कनेक्टिविटी के लिए दिए।

कांग्रेस सरकार से दुगुने पैसे हमने गांव की सडकों को जोड़ने के लिए दिए है। हर गांव तक सड़क पहुंचेगी तो तेजी से विकास होगा। कांग्रेस के मुकाबले हमारी सरकार ने नेशनल हाईवे और रेल्वे पर अधिक काम किया है। जब कनेक्टिविटी बढ़ती है तो गरीब का जीवन आसान होता है। बीते 9 वर्षों में नक्सलवाद से बाहर निकलने का नतीजा भी देश देख रहा है कुछ साल पहले देश में 126 नक्सल प्रभावित इलाके थे अब 70 रह गये है।

40 लाख गऱीबों का मुफ्त इलाज है हमारी गारंटी

अपने भ्रष्टाचार के दाग को कांग्रेस अब झूठी गारंटी देकर छुपाने की कोशिश कर रही है। आपको ऐसे गारंटी से सतर्क रहने की जरुरत है, ये भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है। आयुष्मान योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 40 लाख गऱीबों का मुफ्त इलाज हुआ ये है भाजपा की असली गारंटी। गरीबों को मुफ्त राशन दिया है, पीएम फसल बीमा योजना से छत्तीसगढ़ के किसानों को साढ़े छह हजार करोड़ रुपए मिल चुके है; ये है हमारी असली गारंटी।

मोदी ने छत्तीसगढ़-वासियों को पक्की छत की दी गारंटी

गरीब की चिंता करने वाली पार्टी है भाजपा लेकिन कांग्रेस गरीब की सबसे बड़ी दुश्मन है। सरकारी योजना पर यहाँ की कांग्रेस अड़ंगा डाल देती है। ग्रामीण आवास योजना इसका उदाहरण है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार में 12 लाख घर बनते थे अब ये रफ़्तार धीमी हो गयी है। हमने हर साल 2 लाख घर बनाये अब कांग्रेस एक साल में 1लाख घर भी नहीं बना पा रही। हम पैसे दिल्ली से भेजते है, जब भी हमारी सरकार बनेगी हम गरीबों को पक्की छत के लिए मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत घर बनाए जायेंगे। हमारी सरकार आते ही हम गारंटी देते है ये घर बन जाएंगे।

धान पर बोले पीएम मोदी

कांग्रेस की सरकार धान किसानों को गुमराह कर रही है। केंद्र की भाजपा का प्रयास छत्तीसगढ़ से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदना है। सरकारी खरीद का 80 प्रतिशत हिस्सा से ज्यादा केंद्र की सरकार का होता है। पिछले नौ सालों में हमने 1लाख करोड़ रुपए से ज्यादा छत्तीसगढ़ के किसानों को दिए हैं। इस साल 22 हज़ार करोड़ से ज्यादा रुपए धान हमने खरीदा है।

आदिवासियों के लिए अलग आयोग का गठन

कांग्रेस सरकार ने हमेशा आदिवासी समाज को वोट बैंक के रूप में देखा है। भाजपा सरकार ने उन्हें उनका हक़ दिलवाया। ये भाजपा सरकार है जिसने सैकड़ों एकलव्य मॉडल स्कूल खोले हैं। हमने आदिवासियों के लिए अलग से आयोग का गठन किया है। कुछ ग्रामीण इलाकों को पिछड़ा बताकर कांग्रेस हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाती थी, लेकिन भाजपा ने इन इलाकों को अपनी प्राथमिकता में रखा है। हमने इन इलाकों को अकांशी जिले घोषित किया। बीजापुर हो, सुकमा हो यह फिर दंतेवाड़ा हो सभी अकांशी जिले (Aspirational Districts) विकास के पैरामीटर पर अच्छा काम कर सके इसके लिए हम हर संभव मदद कर रहें हैं।

हम देश भर में अनीमिया की स्क्रीनिंग बढ़ा रहें

अभी कुछ दिन पहले सिकिल सेल अनीमिया को लेकर "नेशनल सिकिल सेल अनीमिया मिशन" अभियान की शुरुआत हुई। ये बीमारी सबसे ज्यादा आदिवासी इलाकों में रहने वालों को प्रभावित करती हैं। कांग्रेस को कभी इनकी समस्या की याद नहीं आयी। अब जाकर राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत हुई। हम देश भर में इसकी स्क्रीनिंग को बढ़ा रहें है, जिससे इसे पीढ़ी दर पीढ़ी फैलने से रोका जा सके।

गरीबों और पिछड़ों की भाजपा पहली पसंद

कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासियों सैनानियों का भी अपमान किया। हमारी सरकार ने पहली बार भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जनजातीय दिवस घोषित किया। हम देश भर में आदिवासी सैनानियों के लिए स्मारक बनवा रहें है। रानी दुर्गावती के शौर्य को नमन करते हुए हम अनेक महत्वपूर्ण जगह का नाम उनके नाम पर रख रहें हैं। 5 अक्टूबर से रानी दुर्गावती की 500 वीं जयन्ती पर भाजपा सरकार बड़ा आयोजन करने जा रही है। ऐसे कार्यों के द्वारा ही भाजपा आदिवासियों की, गरीबों की, पिछड़ों की पहली पसंद है। ‘बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो’… के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सम्बोधन समाप्त किया।

इस विजय संकल्प महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, और केंद्रीय मंत्री मनसुख माण्डवीय इसके साथ ही तीन और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।

नेशनल हाइवे से छत्तीसगढ़ को होंगे कई फायदे : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में 5 नेशनल हाइवे से छत्तीसगढ़ को होने वाले लाभ गिनाते हुए कहा कि, राज्य में रोड नेटवर्क का निर्माण करना बहुत बड़ा आव्हान है, पीएम के नेतृत्व में पिछड़े हुए क्षेत्रों को अधिक प्राथमिकता दी गई है। रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर प्रदेश के आकांशी जिलों से होकर जाता है। विशेष रूप से बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर महासमुंद और राजनांदगांव आदि इकनोमिक कॉरिडोर से जुड़ने वाले है। इससे छत्तीसगढ़ का खनिज निर्यात में बढ़ोत्तरी होगी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों को 20 हजार करोड़ रुपए के कार्य को अपने हाथों में लिया है।

सीएम भूपेश बघेल का सम्बोधन: हमारा राज्य नवोदित राज्य

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री का चंद्रपुर के बुनकरों द्वारा तैयार विशेष अंग वस्त्र से स्वागत किया। इसके साथ छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह (बैल) मिलेट्स भेंट किये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री जी से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।

रिमोड का बटन दबाकर परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमन्त्री ने रिमोट का बटन दबाकर रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के साथ विभिन्न प्रस्तावित परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 75 लाख लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया है। इस परियोजनाओं से कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

इन परियोजनाओं में यें शामिल है –

  • NH-130 सीडी पर 43 किलोमीटर लंबे 6 लेन वाले झांकी-सरगी का विकास

  • NH-130 सीडी पर 57 किलोमीटर लंबे 6 लेन वाले सरगी-बसनवाही का विकास

  • NH-130 सीडी पर 25 किलोमीटर लंबे 6 वाले बसनवाही-मारंगपुरी का विकास

  • जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रायपुर-कोडेबोड़ खंड की 33 कि.मी. लंबी 4 लेन सड़क।

  • प्रधानमंत्री एनएच-130 के बिलासपुर-अंबिकापुर खंड के 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर-पथरापाली खंड पर निर्मित 4-लेन की सड़क का लोकार्पण करेंगे। इसके उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच परिवहन सुगम होगा।

इस प्रोजेक्ट में 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन सुरंग एक प्रमुख घटक है जिसके तहत उदंती वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में वन्यजीवों के सरल आवाजाही के लिए 27 रास्ते और 17 बंदर छतरियों का निर्माण कार्य किया जाएगा। पीएम अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर 130 करोड़ की लहत से निर्मित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बोइलिंग प्लांट का लोकार्पण और 75 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे।

इन प्रोजेक्ट्स से रोजगार मिलेंगे नये अवसर :

मंच से प्रधानमंत्री ने सम्बोधन में कहा कि, 7 हजार करोड़ से अधिक परियोजना का लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल रहा है। भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इनसे आदिवासी इलाकों में सुविधा होगी। जहाँ इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा वहां विकास भी कम हुआ। इंफ्रास्ट्रक्चर यानी रोजगार के अवसर और तेज़ विकास। पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योपजना के तहट सड़कें पहुंचे हैं 3 हजार किलोमीटर की सड़क परियोजना पूर्ण हो चुकी है।

75 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड दिए:

छत्तीसगढ़ में मनरेगा तहत 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे भारत सरकार ने दिए है। थोड़ी देर पहले 75 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड दिए गए है। यदि कोई लाभार्थी किसी और राज्य में है तब भी उसे इसका लाभ मिलेगा। भारत सरकार के प्रयासों से जनधन खाते खोले गए इनमें 6000 करोड़ से ज्यादा पैसे जमा है। स्वरोजगार के लिए भारत सरकार मुद्रा योजना 40 हज़ार करोड़ से ज्यादा सहायता बिना गारंटी के दिए गए।

दलित पिछड़े आदिवासी इलाकों को रेल लाइन जोड़ रही

आधुनिक इंफ्रास्ट्रच्तर का एक और लाभ है सामाजिक न्याय, भारत सरकार गरीब दलित पिछड़े आदिवासी इलाकों को ये सड़के और रेल लाइन जोड़ रहें हैं। मोबाइल कनेक्टिविटी बड़ी है नक्सल इलाकों से प्रभावित गाँवों को भी 700 से अधिक मोबाइल टावर लगाए जा रहें हैं 300 टावर काम कर रहें हैं। रायपुर विशाखापत्तनम कॉरिडोर उन इलाकों से होकर गुजर रहें है जिन्हे कभी पिछड़ा कहा जाता था। ये इस क्षेत्र के लिए नयी लाइफलाइन है। ये सड़क वन्यजीव सड़क से गुजरेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com