आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं पीएम मोदी
आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं पीएम मोदीRE

आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं पीएम मोदी, मुंगेली और महासमुंद में करेंगे चुनावी सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। चार महीने के भीतर पीएम मोदी सातवीं बार आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वो यहां मुंगेली और महासमुंद में चुनावी सभा करेंगे
Published on

हाइलाइट्स-

  • आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

  • मुंगेली और महासमुंद में करेंगे चुनावी सभा।

  • प्रशासन और पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है।

मुंगेली, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार जोरों-शोरों से चल रहा है। एक के बाद एक करके दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहें हैं और चुनाव का प्रचार कर रहें हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। चार महीने के भीतर पीएम मोदी सातवीं बार आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंगेली विधानसभा के जमकुही में सुबह 11 बजे से 11.40 तक सभा करेंगे। इसके बाद महासमुंद में सभा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आम सभा में बिलासपुर लोकसभा के सभी 8 विधानसभा क्षेत्र मुंगेली, लोरमी, तखतपुर, बिल्हा,बिलासपुर,बेलतरा, कोटा,मस्तूरी,तथा बेमेतरा जिला के नवागढ़ व बेमेतरा से लोग जुटेंगे। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मुंगेली पहुंचकर सभास्थल का जायजा लिया है। प्रधानमंत्री के आमसभा की तैयारी पार्टी की ओर से पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है।

वहीं, प्रधानमंत्री के मुंगेली प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने मार्ग डायवर्सन किया गया है। बता दें, संबलपुर से आने वाले भारी वाहनों को चातरखार बायपास होते हुए पंडरिया/ लोरमी के लिए परिवर्तित किया जाएगा। इसी प्रकार बिलासपुर से आने वाली भारी वाहनों को जरहागांव से लोरमी मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरे से पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर और जगदलपुर में भी चुनावी सभाएं कीं। ये रैलियां 3 तारीख को हुईं थी। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं को समर्पित किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com