पीएम मोदी ने 'विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़' कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ में 'विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए।
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़RE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • 'विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़' कार्यक्रम का आयोजन।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुए शामिल।

  • पीएम मोदी ने 'कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में 'विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़' के तहत छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सशक्तिकरण से होगा। विकसित छत्तीसगढ़ की नींव आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी। लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। छत्तीसगढ़ में अब और नौकरी के रास्ते खुलेंगे। आज एनटीपीसी के 1600 मेगावोल्ट पावर प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया है। इस प्लांट से देशवासियों को बिजली उपलब्ध हो पाएगी।"

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि, "मोदी हर घर को 'सूर्य घर' बनाना चाहता है। मोदी हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वही बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है। इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। कांग्रेस ने सरकारें बार-बार बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई क्योंकि उनके मन में सरकार बनाना ही था, देश को आगे बढ़ाना उनका एजेंडा ही नहीं था। आज भी कांग्रेस की राजनीति की दशा और दिशा यही है। कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती।"

पीएम मोदी ने कहा कि, "डबल इंजन की सरकार अपनी गारंटी को पूरा कर रही है, लोगों को 2 वर्ष का बकाया बोनस दिया जा चुका है। पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आदेश दे दिया गया है। बीजेपी जो कहती है वो कहकर दिखाती है, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है। विकसित होने के किए जो कुछ चाहिए वो पहले था वो आज भी है। आजादी के बाद जिन्होंने लंबे समय तक शासन किया है, वो 5 साल के सफर को सोचकर काम करती रही। उनके मन में सरकार बनाना काम था। देश को आगे बढ़ाना उनके एजेंडे में नहीं था, दशा और दिशा यही है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com