हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में मोदी ने कहा, अउ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो
छत्तीसगढ़ वासियों के विकास के लिए मैंने कोई कमी नहीं की, उप मुख्यमंत्री ने इसे स्वीकार भी किया।
प्रदेश के बस्तर में 3 अक्टूबर को होगी पी एम मोदी की सभा।
PM Modi in BJP Parivartan Maha Sankalp Rally: रायपुर, छत्तीसगढ़। मोदी से कांग्रेस की नफरत इसलिए है क्योंकि उनको तकलीफ हो रही है कि, पिछड़ी समाज से आया हुआ इंसान प्रधानमन्त्री कैसे बन गया उनका पीएम की कुर्सी पर आरक्षण था। इसलिए वो मोदी के बहाने पूरी पिछड़ी जाति को गाली देने से नहीं चूकते। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में संबोधन देते हुए कही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई-बहिनी, दीदी महतारी मन ल जय जोहार कांग्रेस के अत्याचार से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है "अब नई सहिबो बदल के रहिबो" ऐसा उमंग, ऐसा उत्साह । न भूतो न भविष्यति । यह कल्पना करने का अवसर है। परिवर्तन यात्रा ने छत्तीसगढ़ में कमाल कर दिया है। आज छत्तीसगढ़ के लोग आतंक, अत्याचार और कुशासन से त्रस्त हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ के लोगों ने कांग्रेस सरकार को हटाने और बीजेपी सरकार लाने का संकल्प लिया है।आज मैं ये गारंटी देने आया हूं, आपके सपनो को साकार करने में मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेगा।आपका सपना, मोदी का संकल्प है PM मोदी ने कहा पीएसएसी में जो भी दोषी है, भाजपा सरकार बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई होगी।
प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा कि, आपके सपने पूरे होते हैं, तो मुझे संतोष मिलता है, उर्जा मिलती है। घर-घर शौचालय निर्माण कराया, ताकि महिलाओं की मुश्किलें कम हो। मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया, ताकि गरीब के घर में उजाला आए। गैस कनेक्शन मुफ्त में दिया, अभी तो 400 रु गैस सिलेंडर की कीमत कम की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस ने गरीब अन्न कल्याण योजना में भी घोटाला कर दिया। जो राशन में घोटाला करे, उसे दोबारा मौका देना चाहिए क्या अगर दोबारा मौका मिले तो छग पूरा बर्बाद हो जाएगा की नहीं। अगर दोबारा मौका मिला तो घोटाला करने की इतनी हिम्मत मिल जाएगी कि उन्हें घोटाला करने से कोई रोक नहीं पाएगा। कांग्रेस नेताओं को अपने बच्चों के जीवन से बहुत सरोकार है, लेकिन आप लोगों के बच्चों से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपए दिए हैं, लेकिन कांग्रेस ने आते ही उसका बंटाधार कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज खाद की कीमत उतनी बढ़ गई, जितनी 100 साल में नहीं बढ़ी थी। युद्ध और कोरोना के चलते कीमत बढ़ने के कारण दुनिया में 3000 रुपये प्रति बोरी खाद की कीमत हो गई, लेकिन भारत में भाजपा की सरकार 300 रुपये में खाद की बोरी किसानों को दे रही है। इसके लिए भारत सरकार की तिजोरी से हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, ताकि देश के किसानों पर बोझ न बढ़े।
शराब घोटाले पर पीएम ने साधा निशाना कहा कि, शराब घोटाला कर क्या नहीं किया कांग्रेस ने, यहां तक कि गोबर को भी नहीं छोड़ा। गौमाता के नाम पर भी गौठान घोटाला किया है। युवाओं को सपना दिखाया लेकिन मिला उन्हें सिर्फ धोखा। 6 माह में ही समझ गए थे, धोखा हुआ है, इसलिए तो लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीताया। पीएससी घोटाला युवाओं के साथ बड़ा धोखा है। जिनकी नौकरी लगी उनके सामने भी अनिश्चितता है और जिनको बाहर किया उनके साथ अन्याय है। जो भी इसके लिए दोषी हैं, भाजपा की सरकार बनी, तो उन पर कठोर कारवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को घेरा- पीएम किसान सम्मान निधि देने का इंतजाम भाजपा ने किया है। किसानों के एकाउंट में सीधे पैसे पहुँचता है। कांग्रेस के जमाने में पांच पैसा पहुँचता था। मोदी का 100 का 100 पैसा किसानों के पास पहुँच रहा है। कोई पंजा इसे नहीं खींच पाएगा। छत्तीसगढ़ में तो 28 हजार रुपये तक किसानों को पहुंचा है। पीएम किसान सम्मान निधि देने का इंतजाम भाजपा ने किया है। किसानों के एकाउंट में सीधे पैसे पहुँचता है। कांग्रेस के जमाने में पांच पैसा पहुँचता था। मोदी का 100 का 100 पैसा किसानों के पास पहुँच रहा है। कोई पंजा इसे नहीं खींच पाएगा। छत्तीसगढ़ में तो 28 हजार रुपये तक किसानों को पहुंचा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, केंद्र की भाजपा सरकार ने सुनिश्चित किया कि जहां से खनिज संपदा निकलती है, उसका एक हिस्सा वहां के विकास में लगे, भाजपा ने इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (DMF) बनाया। छत्तीसगढ़ को करोड़ों रुपये मिले। कुछ जिलों को तो बजट राशि से ज्यादा डीएमएफ फंड मिला। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सरकार आते ही इसका बंटाधार कर दिया। दलित, पिछड़ा वर्ग, आदिवासियों के पैसों पर डाका डाला है।
कुपोषण को लेकर पीएम ने कहा कि, नन्हे-मासूम बच्चों की कुपोषण से मौत की खबर मिली। छत्तीसगढ़ सरकार की इससे ज्यादा और क्या नाकामी हो सकती है! कांग्रेस इसे दबाकर-छिपाकर रखना चाहती है। कांग्रेस के लोगों को अपने बच्चों से सरोकार है, लेकिन आपके बच्चों से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है।
पीएम ने कहा कि, गरीबों के साथ सबसे ज्यादा अन्याय कांग्रेस ने किया है। कोरोना का संकट जब आया, तो इस गरीब के बेटे ने सभी गरीबों को संकट से निकालने के लिए गरीब कल्याण अन्न योजना शूरु किया। सबके घर में चूल्हा जले, कोई रात में भूखा न सोए। मुफ्त में अन्न दिया, आज भी यह चल रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब के चूल्हे को भी चोरी का माध्यम बना लिया। इसमें भी घोटाला कर दिया। छत्तीसगढ़ की जनता पूछ रही है हमारे हक का राशन कहाँ गया? जो राशन में घोटाला करे ,उसे दुबारा सरकार में न लाएं। दुबारा मौका मिला, तो ज्यादा घोटाला करेंगे। मैं दिल्ली में बैठा हूँ, इसलिए डरते हैं। दुबारा इनको मौका मिला, तो घोटाला करने की इनकी हिम्मत इतनी बढ़ जाएगी कि कोई इन्हें रोक नहीं पाएगा। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों से धान का दाना-दाना खरीदती है। छत्तीसगढ़ के किसानों का धान खरीदकर केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ दिया है लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ झूठ बोला है और किसानों को धोखा दिया है।
पीएम ने कहा कि,छत्तीसगढ़ पर मैंने कोई उपकार नहीं किया है, अपनी जिम्मेदारी निभाई है। अगर कांग्रेस दुबारा सरकार में आई तो युवाओं, महिलाओं, दलित, आदिवासियों का भला नहीं होने वाला। दिल्ली में रिमोट से कंट्रोल होने वाली कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में रेलवे के लिए सिर्फ 300 करोड़ रुपये देती थी, लेकिन भाजपा की सरकार ने एक साल में रेलवे के उन्नतिकरण के लिए 6 हजार करोड़ रुपये दिया है। सड़क, रेल, बिजली और दूसरे विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए पैसे की कभी कोई कमी नहीं की, यह छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर (उपमुख्यमंत्री) ने सार्वजनिक रुप से कहा है। डिप्टी सीएम के सच कहने से कांग्रेस में नीचे से लेकर उपर तक तूफान खड़ा हो गया। सार्वजनिक जीवन में हकीकत को नहीं छिपाया जा सकता है। डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली अन्याय नहीं करता, तो कांग्रेस में तूफान मच गया।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़वासियों को दी गारंटी, मोदी की गारंटी है आपके सपने को साकार करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। आपका सपना साकार करना मोदी का संकल्प है।आपके परिवार का सपना साकार तब होगा, जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होगी। दिल्ली की केंद्र सरकार जितनी भी कोशिश करे, यहाँ की कांग्रेस सरकार उसे फेल करने में जुटी हुई है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना मोदी ने कहा, कांग्रेस ने शराब घोटाला किया, गोबर को भी नहीं छोड़ा है. कांग्रेस ने लोगों को क्या क्या सपने दिखाए थे, लेकिन उन्हें क्या मिला. विधानसभा चुनाव के 6 महीने बाद ही छग के लोगों ने लोकसभा में बता दिया था. पीएससी में जो भी दोषी है, भाजपा सरकार बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई होगी। मोदी ने कहा, यहां के किसानों के धान का दाना-दाना मोदी सरकार खरीदती है, केंद्र सरकार ने धान के लिए 1 लाख करोड़ से ज्यादा रकम दी है। यहां के किसानों को धान का पैसा केंद्र सरकार देती है और दावे यहां की सरकार करती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, भाजपा किसानों के हितों का ध्यान रखती है. यहां भाजपा सरकार बनेगी तो किसानों का पूरा ध्यान रखेगी। पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे किसानों के खाते में पहुंचती है। दुनिया में किसानों को 3 हजार रुपए में खाद मिलती है और यहां के किसानों को 3 सौ वाय रुपए में यूरिया मिलती है, हम हजारों रुपए खर्च करते हैं, ताकि किसानों पर बोझ न पड़े।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि, केंद्र में भाजपा सरकार बनी तो दलित समाज से रामनाथ कोविंद को हमने आगे बढ़ाया और राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया। दूसरी बार सरकार बनी तो हमने भारत को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति देने का फैसला किया। कांग्रेस ने आदिवासी बेटी का भी विरोध किया। छत्तीसगढ़, कांग्रेस के कुशासन को हटाने के लिए तैयार है। अब भाजपा के कार्यकर्ताओं पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमें अपना हर बूथ जीतना है और बूथ पर हर वोटर का दिल जीतना है जब तक हर बूथ पर कमल नहीं खिलेगा तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। मैंने ऐसे ऊर्जावान सभा कहीं नहीं देखि। आज मेरा दिल बहुत गदगद हो गया। भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पीएम मोदी ने अपना उद्बोधन समाप्त किया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, परिवर्तन यात्रा अब तूफान में बदल गया है। मोदी जी की सरकार ने माताएं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमेशा काम किया। पुरातन-सनातन के वाक्यों को पूरा करने का संकल्प पूरा किया है। घर-घर शौचालय निर्माण, गैस कनेक्शन, स्व सहायता के माध्यम से माताओं-बहनों को सशक्त बनाया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून पास किया, ताकि माताएं-बहनें सशक्त बनें। देवता का वास वहीं होता है, जहाँ नारी की पूजा होती है। परिवर्तन की हवा बह रही है। भूपेश ने छत्तीसगढ़ को अपराध, भ्रष्टाचार, नशा, धर्मांतरण का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ का विकास रूक गया है। मोदी जी की सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि छत्तीसगढ़ को विकास के लिए दिये हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी सरकार के कारण लोगों को केन्द्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कहा कि, महिलाओं को गौरव से जीने का अधिकार मोदी सरकार ने दिया । अब नारी शक्ति वंदन अधिनियम द्वारा महिलाओं को नेतृत्व करने का मौका दिया है। महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा और लोकसभा में पास कराया है। पहले तो महिलाओं को नित्यकर्म के लिए दिन में निकल पाना मुश्किल था। मोदी जी की सरकार ने घर-घर शौचालय बनवाकर सम्मान से जीने का अवसर दिया। कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करना ही परिवर्तन है। सीएम झूठे, इनकी सरकार झूठी। इन्होंने 36 वादे किए, लेकिन पूरे नहीं किए, सिर्फ घोटाले किये। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देने लिए शर्तें लगा दी। बेरोजगारो को छला। शराब की होम डिलीवरी करके महिलाओं को अपमानित किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।