PM Modi Bastar Visit LIVE
PM Modi Bastar Visit LIVERE

PM Modi Bastar Visit- PM मोदी का CG सरकार पर तंज- जहाँ मोदी है वहां भ्रष्टाचारी नहीं आ सकता, CM-मंत्री नहीं आए

PM Modi in Parivartan Mahasankalp Rally: पीएम न ने कहा- मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आगे भी हम इसी गति से छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाते रहेंगे।

हाइलाइट्स

  • तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।

  • छत्तीसगढ़ एक बड़ा इस्पात उत्पादक राज्य होने का लाभ उठा रहा है।

  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है।

  • छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

PM Modi in Parivartan Mahasankalp Rally LIVE : बस्तर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस आपका अगर भला चाहते तो उनको यहाँ आना चाहिए था। कांग्रेस के यहां नहीं आने के दो कारण है। पहला कारण है कि, कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी है और दूसरा कारण यह मोदी है...। यहाँ पर मोदी है और कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता इसलिए वो आने से डरते है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदलपुर, बस्तर में भाजपा की परिवर्तन महा संकल्प रैली के दौरान कही है। यहां पीएम के दो कार्यक्रमों में शामिल हुए, एक शासकीय दूसरा पार्टी की आमसभा। पीएम मोदी ने शासकीय कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़-वासियों को 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकासकार्यों की सौगात दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन को दंतेश्वरी माता के जयकारे के साथ शुरू किया , उन्होंने कहा कि, महाराजा प्रवीण चंद्र जी को भी पुनः अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। मैं जब भी बस्तर आया हूँ, जगदलपुर आया हूँ आपने हर बार इतना आशीर्वाद दिया मैं इसका शब्दों में नहीं जाहिर कर सकता, जब भी बस्तर आना होता है बलिराम कश्यप जी की याद हमेशा आती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस ने सिर्फ 5 वर्ष में छत्तीसगढ़ की जो हालात कर दी है उसे पूरा देश देख रहा है। कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किये है उससे हर कोई त्रस्त है। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है यहाँ अपराध चरम पर है। कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किये है उससे हर कोई त्रस्त है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच स्पर्धा चल रही है कि, कौन महिला, बच्चों, हत्या और अपहरण में आगे निकलता है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ आज एक-दूसरे से स्पर्धा में लगे हुए है। छत्तीसगढ़ में विकास पोस्टर और बैनर में दिखता है या कांग्रेस के नेताओं की तिजोरियों में दिखता है।

PM Modi Bastar Visit
PM Modi Bastar VisitRE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार दी है। झूठे प्रचार की आड़ में कांग्रेसी जनता की आँखों में धुल झोंकते है और भरष्टाचार करते है। इसलिए आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है..."उ नइ सहिबो, बदल के रहिबो" बस्तर के आदिवासी भाइयों बहनों यह बस्तर आज नहीं बसा है यहाँ के लोग तो तब भी थे जब प्रभु श्रीराम यहाँ आये थे। अटल जी ने दिल्ली में अलग जनजातीय विकास के लिए अलग बजट बनाया और कांग्रेस ने इतने दशकों तक क्या किया? कांग्रेस ने बस्तर को भी नजरअंदाज किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, भाजपा सरकार ने यहाँ मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बनाये, दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी बनाई। राजनीति में आने से पहले मैंने अपने जीवन के बहुत वर्ष आदिवासियों के बीच बिताये है मेरा तो आपसे दिल का नाता है। मुझे गर्व है कि, देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाने का गौरव भी भाजपा को मिला है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को दिया है- झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार...।

आदिवासी समाज के बजट पर पीएम - कांग्रेस की तुलना में भाजपा सरकार आदिवासी समाज के लिए पांच गुना ज्यादा बजट देती है। भाजपा सरकार ने ही 15 नवम्बर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया। हमारी सरकार आदिवासी सैनानियों और क्रांतिवीरों को समर्पित स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम बनवा रही है। हमने जनजातीय वर्ग के छात्रों को देने वाली छात्रवृत्ति को ढाई गुना कर दिया है। बीते 9 वर्षों में 300 से अधिक एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय जनजातीय बच्चों के लिए खोले गए।

आकांक्षीय जिला कार्यक्रम पर पीएम ने कहा- भाजपा सरकार देश में आकांक्षीय जिला कार्यक्रम चला रही है। बस्तर संभाग के भी कई जिले इसमें शामिल है। इस अभियान के तहत शिक्षा, विकास और स्वास्थ्य से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स यहाँ शुरू होने वाले है। आज यहाँ बहुत बड़े और देश का आधुनिक स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है। आपको और हमको इस पर गर्व हो रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस को इसपर गर्व नहीं हो रहा है। इतना बड़ा कार्यक्रम यहाँ पर था लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस का यहाँ एक भी मंत्री नहीं आये। न मुख्यमंत्री, न उपमुख्यमंत्री और न कोई नेता।

पीएम ने कहा- गुजरात में स्टील कारखाना होने की वजह से कार बनाने के अनेक कारखाने लग गए है क्योंकि स्टील की जरूरत होती थी तो पास में ही स्टील का कारखाना था। अब बस्तर में भी स्टील का कारखाना है तो यहाँ भी कई नई कम्पनियाँ शुरू की जाएगी जिससे करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आज छत्तीसगढ़ का आदमी रोजगार के लिए बाहर जाता है। एक दिन ऐसा आएगा कि, हिन्दुस्तान के नौजवान रोजगार के लिए बस्तर आना चाहेंगे। कांग्रेस खदान से जो माल खाते थे मोदी ने उसपर ताला लगा दिया इसलिए वो छटपटा रहे है। आज भी कितनी झूठी बातें फैलाई लेकिन आपने आज बस्तर में इतनी संख्या में आकर उनके मुँह पर तमाचा मारा है।

पीएम ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि, जब दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक होती थी तो रमन सिंह जी हर बार स्टील प्लांट के लिए आवाज उठाते थे। आपकी आवाज वहां तक पहुंचाते थे लेकिन कांग्रेस ने यह मांग नहीं मानी। इसके पीछे कांग्रेस के कमीशन और करप्शन की सोच थी। यहाँ लम्बे समय तक कांग्रेस की नीति रही है कि, कच्चा माल विदेश भेजों और फिर उसी कच्चे माल का महँगा सामान आयात करों। इसमें कांग्रेस के नेताओं ने खूब कमाया और बस्तर के नौजवानों को कुछ नहीं मिला। बस्तर के नौजवान मजदूरी करने के लिए मजबूर हुए, लेकिन यहाँ मोदी है आपके हित के लिए। भाजपा सरकार ने लगभग 24 हजार करोड़ रुपए स्टील के कारखाने पर लगाए, इससे इस क्षेत्र के 55 हजार साथियों को रोजगार मिलना तय हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस का इरादा है कि, झूठी बातें फैलाकर ये अपने रिश्तेदारों की तिजोरी भर लेंगे लेकिन यह मोदी की गारंटी है कि, मोदी ऐसा नहीं होने देगा। बस्तर का स्टील प्लांट आपका है। बस्तर के लोग बस्तर स्टील प्लांट के मालिक है। न मोदी इसका मालिक है और न कोई कांग्रेसी नेता को इसका मालिक बनने वाला। इस प्लांट के मालिक सिर्फ आप है यह हक़ आपका है और कोई आपका हक़ नहीं छीन सकता। अब कांग्रेस को बेईमानी करने का मौका नहीं दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, आज बस्तर में देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है, इसमें भी कांग्रेस पार्टी को गर्व नहीं हो रहा है, जनता की भलाई के कार्यक्रम में कांग्रेसी नहीं आते हैं क्योंकि वो सरकार बचाने में लगे हैं। कांग्रेस के नेता कहते हैं "जितनी आबादी, उतना हक़", तो क्या अल्पसंख्यकों के हक़ को बंद करना चाहती है कांग्रेस भारत के संसाधनों पर पहला हक़ भारत के गरीबों का है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड दिखता, कांग्रेस की प्राथमिकता सिर्फ छत्तीसगढ़ की खनिज लूटना है। छत्तीसगढ़ से जो भी खनिज निकलता था उसका लाभ कांग्रेस के राज में सिर्फ कोंग्रेसियों के खाते में जाता था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस ने कमीशन के चक्कर में उच्चतम क्वालिटी के आयरन ओर विदेशों में सप्लाई की, बस्तर के नौजवानों को कुछ नहीं दिया, उन्हें मजदूरी करने को मजबूर किया, लेकिन हमने बस्तर में स्टील कारखाने का काम तेजी से पूरा करवाया। चिरौंजी जैसे बहुमुल्य वनोपज को लेकर जब हमारे आदिवासी भाई बाजार पहुंचते थे, तो उन्हें दो-चार पैकेट नमक देकर भगा दिया जाता था, भाजपा सरकार ने राशन दुकानों में मुफ्त नमक देना शुरू किया, तक जाकर कांग्रेस का शोषण बंद हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला हक़ भारत के गरीबों का है। मेरे लिए सबसे बड़ी जाति गरीब है। कांग्रेस देश के लोगों में बैर भाव बढ़ाना चाहती है। दशकों के शासन ने देश को सिर्फ गरीबी दी है। कांग्रेस को जाति के आधार पर बांटने का काम किया है जिससे उनका वोट बैंक सुरक्षित रहे। कांग्रेस आज भी इसी काम में जुटी है। वर्षों तक आवारा आदिवासी भाइयों बहनों को एससी का दर्जा देकर भाजपा सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया। कांग्रेस ने जिनकी सुध नहीं ली भाजपा उनको उनका हक देने में हमेशा आगे रही है। मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। कांग्रेस ने महिलाओं को भी दशकों तक आरक्षण के बिना धोखे में रखा। इसलिए कांग्रेस के कुशासन को हटाना है और भाजपा के सुशासन को लायेंगे। जब यहां भाजपा का डबल इंजन लगेगा तो छत्तीसगढ़ के विकास की गति तेज होगी।

छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर के बहाई बहिन को राम-राम जय जोहर के साथ छत्तीसगढ़ी भाषा मे सम्बोधित करते हुए कहा कि, लगातार छत्तीसगढ़ के लिये 3 लाख करोड़ से अधिक की राशि माननीय प्रधानमंत्री जी ने दी है। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी ने बस्तर को चुना था, ये बस्तर के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है। आज के ये परिवर्तन महासंकल्प महारैली मा बस्तर ले आये सभी भाई-बहिनी मन ला जय जोहार...

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
प्रदेश अध्यक्ष अरुण सावRE

छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- कांग्रेस का विकास विरोधी चेहरा सामने आया है। आज पीएम जब बस्तर को करोड़ो की सौगात देने आये है तब भूपेश सरकार का बस्तर बंद के ऐलान से कांग्रेस का लोकतंत्र विरोधी चेहरा जनता के सामने आया है।

Prime Minister Gifts Development Projects: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, बस्तर में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और राष्ट्र को समर्पित किया। परियोजनाओं में रेलवे और सड़क क्षेत्र की कई परियोजनाओं के साथ-साथ बस्तर जिले के नगरनार में 23,800 करोड़ रुपये से अधिक के एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट का समर्पण शामिल है। उन्होंने तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब देश का हर राज्य, हर जिला और हर गांव विकसित होगा। उन्होंने कहा कि इन संकल्पों को पूरा करने के लिए आज लगभग 27,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं और उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को विकास परियोजनाओं के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए भौतिक, सामाजिक और डिजिटल बुनियादी ढांचा भविष्य की जरूरतों के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने बताया कि बुनियादी ढांचे के लिए इस वर्ष का परिव्यय 10 लाख करोड़ है, जो छह गुना अधिक है।

परियोजनाओं में इस्पात के महत्व बताते हुए पीएम ने कहा कि, सरकार ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। पिछले 9 वर्षों में इस्पात उत्पादन। प्रधानमंत्री ने आज नगरनार में सबसे आधुनिक इस्पात संयंत्रों में से एक के उद्घाटन को रेखांकित करते हुए कहा, "छत्तीसगढ़ एक बड़ा इस्पात उत्पादक राज्य होने का लाभ उठा रहा है।" उन्होंने कहा कि इस प्लांट में उत्पादित स्टील देश के ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को नई ऊर्जा देगा। श्री मोदी ने कहा, "बस्तर में उत्पादित स्टील रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के साथ-साथ सशस्त्र बलों को मजबूत करेगा।" उन्होंने रेखांकित किया कि स्टील प्लांट बस्तर और आसपास के क्षेत्रों के लगभग 50,000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, "नया स्टील प्लांट केंद्र सरकार द्वारा बस्तर जैसे आकांक्षी जिलों के विकास को प्राथमिकता देने को नई गति देगा।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि, कनेक्टिविटी पर केंद्र सरकार के फोकस का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में आर्थिक गलियारे और आधुनिक राजमार्गों का जिक्र किया।उन्होंने यह भी बताया कि 2014 की तुलना में छत्तीसगढ़ का रेल बजट लगभग 20 गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद तारोकी को नई रेलवे लाइन का तोहफा मिल रहा है। एक नई डेमू ट्रेन ने तारोकी को देश के रेलवे मानचित्र पर जोड़ दिया है जिससे राजधानी रायपुर तक यात्रा करना आसान हो जाएगा। जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना से लॉजिस्टिक लागत कम होगी और यात्रा में आसानी होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ ने रेलवे ट्रैक के 100 फीसदी विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है. राज्य में वंदे भारत ट्रेन भी चल रही है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है। जिनमें से 7 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास पहले ही हो चुका है. बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन के साथ, आज जगदलपुर स्टेशन को भी इस सूची में जोड़ा गया है प्रधान मंत्री ने कहा। आने वाले दिनों में जगदलपुर स्टेशन शहर का मुख्य केंद्र बनेगा और यहां यात्री सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा। पिछले नौ वर्षों में, राज्य के 120 से अधिक स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान की गई है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आज की परियोजनाएं विकास की गति को आगे बढ़ाएंगी, रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी और राज्य में नए उद्योगों को प्रोत्साहित करेंगी। संबोधन का समापन करते हुए प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को अपना समर्थन जारी रखेगी और राज्य देश का भाग्य बदलने में अपनी भूमिका निभाएगा। उन्होंने धन्यवाद दिया इस अवसर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने और राज्य के विकास के बारे में विचारशील रहने के लिए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को धन्यवाद।

PM Modi Bastar Visit
PM Modi Bastar VisitRE

प्रधानमंत्री ने बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया। 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, स्टील प्लांट एक ग्रीनफील्ड परियोजना है जो उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उत्पादन करेगी। नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट प्लांट के साथ-साथ सहायक और डाउनस्ट्रीम उद्योगों में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। यह बस्तर को दुनिया के इस्पात मानचित्र पर स्थापित करेगा और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

पूरे देश में रेल बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, कार्यक्रम के दौरान कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण किया गया। प्रधानमंत्री ने अंतागढ़ और तारोकी के बीच एक नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच एक रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। उन्होंने बोरीडांड-सूरजपुर रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री ने तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। इन रेल परियोजनाओं से राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। बेहतर रेल बुनियादी ढांचे और नई ट्रेन सेवा से स्थानीय लोगों को लाभ होगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। प्रधान मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग - 43 के 'कुनकुरी से छत्तीसगढ़ - झारखंड सीमा खंड' तक एक सड़क उन्नयन परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित की। नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ दौरे के दौरा माँ दंतेश्वरी माता मंदिर पहुंचे। यहाँ उन्होंने माता का आशीर्वाद लेकर पूजन किया। इसके बाद पीएम कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।

PM  Modi Danteswari Temple
PM Modi Danteswari TempleRE

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com