गृह मंत्री अमित शाह का दुर्ग दौरे
गृह मंत्री अमित शाह का दुर्ग दौरे RE- Bhopal

गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे का प्लान जारी, गायिका उषा बारले से करेंगे मुलाक़ात, डाइवर्ट रहेंगे कई रुट

गृह मंत्री के दौरे के चलते पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। अमित शाह जिस रास्ते से जाएंगे सुरक्षा की दृष्टी से उसे सेनेटाइज कर सील कर दिया गया है।
Published on

दुर्ग, छत्तीसगढ़। गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीगढ़ दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून, गुरुवार को दुर्ग के जयंती स्टेडियम में किशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यह जनसभा लगभग 50 मिनट तक चलेगी। गृह मंत्री के दौरे के चलते पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। अमित शाह जिस रास्ते से जाएंगे सुरक्षा की दृष्टी से उसे सेनेटाइज कर सील कर दिया गया है।

इस तरह रहेगा गृह मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा :

  • गृह मंत्री दिल्ली से विमान के जरिये रायपुर एयरपोर्ट आएंगे।

  • इसके बाद हेलीकाप्टर से भिलाई के जयंती स्टेडियम में 1:35 मिनट पर आएंगे।

  • सड़क मार्ग से गृह मंत्री गायिका उषा बारले के घर जाकर उनसे 20 तक मुलाक़ात करेंगे ।

  • जनसभा को सम्बोधित करने के लिए सीधे दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम दोपहर 2:10 बजे पर पहुंचेंगे। यह जनसभा सम्बोधन कार्यक्रम 50 मिनट तक चलेगा।

RE-Bhopal

इस प्रकार रहेगी सुरक्षा व्यवस्था :

राज्य पुलिस ने पूरे जिले को छावनी में बदल दिया है। शहर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है। जिन रास्तों को गृह मंत्री के लिए सील किया गया है वहां आम नागरिक को जाने की परमीशन नहीं है।

अलग-अलग रूट्स से आने वाले वाहनों के लिए रूट चार्ट भी निर्धारित किया गया है:

ट्रैफिक की समस्या ना हो इसके लिए 22 जून को दुर्ग पुलिस ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। हालांकि कार्यक्रम के बाद ये वाहन शहर में प्रवेश कर पाएंगे।

  • पाटन और उतई से आने वाले वाहन एमडी चौक, जेल तिराहा, पुलिस लाइन और कन्या कॉलेज में पार्क किये जाएंगे।

  • राजनांदगांव और बालोद से आने वाले वाहन पुलगांव चौक-पोटिया चौक-महाराजा चौक-सोनी फर्नीचर के सामने-मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में पार्किग करके कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे।

  • नेहरू नगर की ओर से आने वाले वाहन वाय शेप ब्रिज से सांइस कॉलेज, मालवीय नगर चौक, अजजा/अजा बालक छात्रावास, खालसा पब्लिक स्कूल में पार्क किये जाएंगे।

  • धमधा की ओर से आने वाले वाहन ग्रीन चौक, रेल्वे स्टेशन, मालवीय नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज पार्क होंगे।

  • पटेल चौक की ओर से आने वाले वाहन उतई तिराहा, जे.आर.डी. स्कूल में पार्क किये जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com