वाटरफॉल के पास बोरियों में मिले शव के टुकड़े, पुलिस ने जताई आशंका,1महीने पहले गुम हुए व्यक्ति की हो सकती है लाश
हाईलाइट्स
छुरी जलप्रपात के पास दो प्लास्टिक की बोरियों में युवक की सड़ी-गली लाश टुकड़ों में मिली।
शवों के टुकड़ों की फॉरेंसिक जांच की जा रही।
शव के हाथ-पैर समेत शरीर के अन्य अंग काटे गए हैं।
Dead Body Found in Pieces at Churi Falls Jashpur: प्रदेश में अज्ञात लाशों के मिलने का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दो बोरियों युवक की लाश के टुकड़े मिलने की घटना सामने आई है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि, यह लाश एक महीने पहले गम हुए व्यक्ति की हो सकती है इसी के चलते पुलिस ने गुमशुदा युवक के परिजन को घटना की जानकारी देते हुए थाने बुलाया है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।
ये है मामला
जशपुर जिले के छुरी जलप्रपात के पास दो प्लास्टिक की बोरियों में एक युवक की सड़ी-गली लाश टुकड़ों में मिली है। पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झारगांव बरटोली का रहने वाला रामचंद्र नगेशिया पिछले एक महीने से लापता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सन्ना थाना क्षेत्र के सोनक्यारी चौकी में एक महीने पहले दर्ज कराई गई थी। इधर शनिवार शाम छुरी जलप्रपात में सड़ी-गली हालत में दो बोरों में बंद टुकड़ों में एक युवक की लाश मिली है। कुछ ग्रामीण वाटरफॉल के पास घूमने गए थे, तो उन्हें किसी चीज तेज बदबू आई, जिसके बाद उन्होंने वहां पड़ी 2 बोरियों को खींचा। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
शवों के टुकड़ों की फॉरेंसिक जांच:
पुलिस ने घटना-स्थल पर पहुंचकर बोरियों को खुलवाया, तब उसमें युवक की लाश के टुकड़े मिले। लाश पूरी तरह से सड़ चुकी है, इसलिए उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रही है। हालांकि पुलिस ने अनुमान लगाया है कि, ये लाश एक महीने पहले लापता हुए रामचंद्र नगेशिया की हो सकती है। इसकी पुष्टि के लिए शवों के टुकड़ों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी। अब लाश के डीएनए और अन्य टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि लाश रामचंद्र की है या फिर नहीं।
SDOP शेर बहादुर सिंह ने बताया कि लाश कई टुकड़ों में मिली है। उसके हाथ-पैर समेत शरीर के अन्य अंग काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि, ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या के बाद उसके अंगों को काटकर प्लास्टिक की बोरियों में भरा गया और फिर यहां लाकर फेंक दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।