PCC चीफ मोहन मरकाम का BJP पर तंज, कहा- श्रीराम के नाम का दिखावा करती है भाजपा
PCC Chief Mohan Markam Ambikapur Tour: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम रविवार को अंबिकापुर दौरे पर रवाना होने से पहले PCC चीफ ने मीडिया से चर्चा के दौरान बूथ समिति की बैठक को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को सरगुजा संभाग की बैठक होगी जिसमें प्रभारी सचिव चंदन यादव, उस क्षेत्र के मंत्रिमंडल के सदस्य, मंत्री टीएस सिंहदेव और मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
PCC चीफ ने बैठक की दी जानकारी :
PCC चीफ ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, बाकी जो उस क्षेत्र के विधायक, हमारे जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी इस बैठक में शामिल होंगे। आने वाले समय में चुनाव है, जिसको लेकर लगातार हम समीक्षा बैठक कर रहे हैं। पीसीसी चीफ ने कहा कि पुनर्गठन कि हम लोग समीक्षा करते हैं 2018 में जो बूथ बने थे उसकी समीक्षा करते हैं। 2023 में जो दिक्कतें आती हैं, तो उनकी जगह नए लोगों को रखेंगे उसके हिसाब से दिशा निर्देश दिया गया है।
PCC चीफ का बीजेपी पर निशाना :
पीसीसी चीफ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में भगवान श्री राम जी के नाम से, हनुमान जी के नाम से राजनीति करती है। इसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को नहीं मिलेगा क्योंकि भाजपा धर्म के नाम से संप्रदाय के नाम से राजनीति करती है। BJP हनुमान जी और राम जी को अपना बताने का प्रयास करती है शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान ‘हमें हिंदू राष्ट्र नहीं रामराज्य चाहिए’ इस पर मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रामराज्य है। हम भगवान राम, महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। जिन रास्तों पर भगवान राम चले उन रास्तों को विकसित करने का काम हो रहा है भाजपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए भगवान राम के नाम का दिखावा करती है। तेंदूपत्ता को लेकर भाजपा के प्रदर्शन मोहन मरकाम ने कहा कि हमारी सरकार ने तेंदूपत्ता श्रमिकों का मानदेय बढ़ाने का काम किया है।
इसके अलावा पीसीसी चीफ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को धमकी भरा ऑडियो वायरल होने पर कहा कि कर्नाटक में हार देखकर बीजेपी के प्रत्याशी हमारे नेता की हत्या करना चाहते हैं। निम्न स्तर की राजनीति भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। इसकी हम घोर निंदा करते हैं और खड़गे परिवार की सुरक्षा की मांग करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।