21 प्रत्याशियों को बालि का बकरा बनाया, बीजेपी नहीं जीत पाएंगी चुनाव: पीसीसी चीफ दीपक बैज
हाई लाइट्स
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों पर साधा निशाना।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे की दी जानकारी।
दिल्ली और पंजाब में उनकी सरकार घिरी हुई है, वो छत्तीसगढ़ में क्या गारंटी देंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची की प्रक्रिया 31 अगस्त तक होगी पूरी।
PCC Chief Deepak Baij Statement: रायपुर। बीजेपी की सूची जारी होने के बाद उनका संकट कम नहीं हो रहा है। 21 प्रत्याशियों को बालि का बकरा बना दिया। वे चुनाव जीत नहीं पाएंगे, उनका प्रयास सफल नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी की सभी सीटों पर जीत होगी। यह बात छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही है। इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा है।
31 अगस्त तक प्रत्याशियों की सूची की प्रक्रिया होगी पूरी
इसके अलावा दीपक बैज ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख पर कहा कि, प्रक्रिया अभी जारी है। कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है, जनता और कार्यकर्ताओं की पसंद को देख रहे हैं। ब्लॉक स्तर से सभी आवेदन पीसीसी को आएंगे। पीसीसी से स्क्रीनिंग कमेटी और फिर सीईसी को जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, 31 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा
कांग्रेस में नई नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस पीसीसी चीफ ने कहा कि, बैठक में राष्ट्रीय महासचिव से चर्चा की गई है। बहुत जल्द इसका अनुमोदन मिलेगा। वहीं राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि, युवा मितान सम्मेलन का कार्यक्रम होगा और युवाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश की जनता को भी संबोधित करेंगे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का भी 8 सितंबर को दौरा होगा। वे भी जनसभा में छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे।
दिल्ली और पंजाब में उनकी सरकार घिरी हुई है, वो छत्तीसगढ़ में क्या गारंटी देंगे: पीसीसी चीफ
आम आदमी पार्टी की गारंटी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, दिल्ली और पंजाब में उनकी सरकार घिरी हुई है। खुद की भी गारंटी है नहीं और छत्तीसगढ़ में आकर क्या गारंटी देंगे। क्षेत्र और परिस्थितियां भी अलग है। दिल्ली में अलग परिस्थितियां है और छत्तीसगढ़ की परिस्थितियां अलग है। छत्तीसगढ़ की जनता स्वीकार नहीं करेगी। जनता ने कांग्रेस को स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रीय दल चुनाव में यहां रहेंगे, लोकल या क्षेत्रीय दल सफल नहीं होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।