Patan News: आज से शुरू होगा कांग्रेस का विधानसभावार प्रशिक्षण शिविर, सीएम बघेल करेंगे शुभारंभ
Congress Assembly wise Training Camp: छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। चुनाव का समय जैसे पास आ रहा है प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में लग गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत पाटन (Patan) से कर रही है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) करेंगे।
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को देंगे प्रशिक्षण:
कांग्रेस का विधानसभावार प्रशिक्षण शिविर 16 जून से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से शुरू करने के बाद 17 जून को राजधानी रायपुर में प्रशिक्षण होगा। इसके बाद 18 जून को रामपुर, लोरमी, मुंगेली, कोटा, बिल्हा, बेलतरा एवं मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र और 19 जून को अकलतरा, जांजगीर-चांपा, जैजेपुर, पामगढ़, बलौदाबाजार एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण के बाद बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण प्रभारी ने की तैयारियों की समीक्षा :
इससे पहले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की गुरुवार को वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) हुई थी। इसमें तय किया गया कि, प्रदेशभर के सभी बड़े नेता बूथों में बैठक लेने जाएंगे। कांग्रेस का शुक्रवार से विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शुरू हो रहा है, जिसकी तैयारी की समीक्षा कल प्रशिक्षण प्रभारी ने की गई थी। प्रशिक्षण में जो प्रभारी बैठक लेने नहीं जाएंगे, उन्हें पद से हटाने की बात कही गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Mohan Markam), प्रशिक्षण प्रभारी राजेश तिवारी (Rajesh Tiwari) सहित सभी जिलाध्यक्ष शामिल हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।