Online Betting App : CM बघेल ने की PM मोदी से ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े प्लेटफॉर्म को प्रतिबंधित करने की मांग
हाइलाइट्स
सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र।
ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े प्लेटफॉर्म पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की।
CM बघेल ने कहा, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगायें।
CM Bhupesh Baghel wrote a letter to PM Modi : रायपुर, छत्तीसगढ़। ऑनलाइन बैटिंग ऐप मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र मुख्यमंत्री बघेल ने ऑनलाइन बैटिंग ऐप से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद करने की मांग की है। उन्होंने पत्र लिखने की बात अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये साझा की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, ए.पी.के., टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यू.आर.एल. इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है। विगत समय में ऑनलाईन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है तथा इसके संचालक एवं स्वामी विदेशों से उक्त अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।