रवि उप्पल की गिरफ्तारी पर रमन सिंह ने कहा, सट्टेबाजों को संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी
हाइलाइट्स :
दुबई पुलिस ने इंटरपोल नोटिस पर की कार्यवाई।
रवि उप्पल महादेव ऐप के दो मालिकों में से एक है।
दो अन्य लोगों को ही हिरासत में लिया गया है।
रायपुर, छत्तीसगढ़। सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी, कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर निधाना साधते हुए कही है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव बेटिंग ऐप मामले में आरोपी रवि उप्पल को अरेस्ट किया। इसी बात पर रमन सिंह ने कोंग्रस को घेरा।
रमन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट एक्स से ट्वीट करते हुए लिखा, हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संरक्षण की दीवार बनकर खड़ी रही। उस कांग्रेसी कुशासन की दीवार गिरते ही, छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही महादेव सट्टा एप में हो रही गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के सुशासन में किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वाला कोई नहीं बच पायेगा। अपराधी चाहे भिलाई में हो या सात समंदर पार दुबई में जिसनें भी छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे हथकड़ी में जकड़ कर क़ानून के सामने पेश होना होगा। #सुशासन_का_सूर्योदय
जानकारी के अनुसार, दुबई पुलिस ने इंटरपोल द्वारा जारी की गई नोटिस के आधार पर रवि उप्पल को पिछले हफ्ते दुबई में हिरासत में लिया गया था और ईडी के अधिकारी उसे भारत भेजने के लिए दुबई के अधिकारियों के संपर्क में हैं। मामले में रवि उप्पल के अलावा दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि, गिरफ्तार आरोपी रवि उप्पल महादेव ऐप के दो मालिकों में से एक है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।