राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोकने पर बोले भूपेश- अब धार्मिक स्थलों पर भी इनका नियंत्रण चलेगा क्या

Bhupesh Baghel Statement: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को असम में मंदिर जाने से रोका गया है, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बयान जारी किया है।
राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोकने पर बोले भूपेश
राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोकने पर बोले भूपेशRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • राहुल गांधी को मंदिर में जाने से रोकने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान।

  • भूपेश बघेल ने कहा- अब धार्मिक स्थलों पर भी इनका नियंत्रण चलेगा क्या।

  • हिमंता बिस्वा सरमा को लेकर दिया बड़ा बयान।

रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम इस समय असम में है। इस दौरान राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया है, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बयान जारी किया है।

भूपेश बघेल ने जारी किया बयान:

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर कहा कि, "आज असम के लिए निकल रहा हूं, हिमंता बिस्वा शर्मा एक डरपोक प्राणी है। इसका अनुभव मैंने असम विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करते हुए ही कर लिया था।"

भूपेश बघेल ने कहा कि, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा” पर हमला और राहुल गांधी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबराकर उन्हें रोकने की कोशिश उसकी हताशा और डर को दर्शाता है। आज मैं असम की राजधानी गुवाहाटी पहुँच रहा हूँ, कल “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” में शामिल हो जाऊंगा।"

आगे भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, "मंदिर जाने से रोकना? समझ क्या रखा है? अब धार्मिक स्थलों पर भी इनका नियंत्रण चलेगा क्या? ये गुंडागर्दी ज़्यादा दिन की नहीं हैं, समझ लीजिए। जब कोई सुबाहु और मारीच किसी को पूजा, यज्ञ करने से रोकते हैं, तब-तब प्रभु श्री राम उसका वध करते हैं, अति का अंत निश्चित है।"

आपको बता दें कि, राहुल गांधी का सोमवार नगांव ज़िले के बटाद्रवा स्थित श्री शंकर देव सत्र (मठ) मंदिर जाने का कार्यक्रम था, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें करीब 17 किलोमीटर पहले ही हैबोरगांव में रोक लिया। असमिया समाज में प्रतिष्ठित वैष्णव संत श्रीमंत शंकर देव की जन्म स्थली बटाद्रवा सत्र मंदिर में जाने से रोकने से नाराज़ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं के साथ हैबरगांव में ही धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने से पहले राहुल गांधी ने अधिकारियों की आलोचना करते हुए मीडिया के समक्ष कहा, “ऐसा लगता है जैसे आज केवल एक व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है। क्या पीएम मोदी तय करेंगे कि मंदिरों में कौन जाता है?''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com