इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले पर CM बघेल ने कहा-गरीबों और किसानों का पैसा दबाने वालों पर कार्रवाई हो
Indira Priyadarshini Bank Scam in CG: छत्तीसगढ़ में इन दिनों इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला फिर रि-ओपन होने की वजह से चर्चा में है। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, जो इन्वेस्टर है, जो खाताधारक है, उसका पैसा वापस होना चाहिए और जिन्होंने गरीबों, मजदूरों और किसानों का पैसा दबाया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, उन लोगों का पैसा वापस हो, वह जहां भी इन्वेस्ट हुआ हो उसकी वसूली की जाएगी। पैसा वापस कराया जाएगा, लेकिन दुख की बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है 2006 का मामला है और नार्को टेस्ट 2007 में हो गया था। मगर न ही जांच कराएं और न इन्वेस्टर्स को पैसा वापस कराए।
आगे सीएम बघेल ने कहा कि, अभी तो इन्वेस्टिगेशन के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है, पुलिस के अधिकारी पूरी फाइल का अध्ययन कर रहे। इसमें महत्वपूर्ण बात ये है कि गरीबों का पैसा, आम जनता का पैसा मेहनत कर मजदूर व्यापारी किसान उसका पैसा उसमें गया है और वह पैसा डकार गए तो महत्वपूर्ण बात यह है कि वह जो इन्वेस्टर है, जो खाताधारक है, उसका पैसा वापस होना चाहिए और जिन्होंने गरीबों, मजदूरों और किसानों का पैसा दबाया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
धर्मांतरण पर बोले सीएम बघेल :
भूपेश बघेल ने कहा, उनके (भाजपा) के पास ऐसा टेप रिकॉर्डर है, जिसका बटन दबाने पर यही निकलता है। चाहे उत्तर प्रदेश हो, असम, कर्नाटक, झारखंड हो या फिर हिमाचल हो, जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां टेप रिकॉर्डर बजाया और अब छत्तीसगढ़ में भी चुनाव हैं तो यहां भी बजेगा। इनके पास कोई योजना नहीं है। 10 साल से उनकी सरकार है, हिंदुओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने क्या किया, केवल यह बताया कि लव जिहाद हो रहा है। धर्मांतरण हो रहा है। डर दिखा दिखा कर ये वोट लेना चाहते हैं। हिंदुओं को कुछ मिला नहीं लेकिन इनको सत्ता मिल गई। सरकार बनाने के लिए हिंदू को डराने का काम बीजेपी कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।