केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान Raj Express

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा

Dharmendra Pradhan Chhattisgarh Visit : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा - कांग्रेस सभी मानकों पर विफल रहे और लोगों को धोखा दिया, इसका असर चुनाव परिणामों पर दिखेगा।
Published on

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया छत्तीसगढ़ दौरा।

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर भाजपा की जीत का किया दावा।

  • कहा- छत्तीसगढ़ियों को नरेंद्र मोदी पर है भरोसा।

Dharmendra Pradhan Statement : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ''... छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा छत्तीसगढ़ की जनता को पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा रहा है। यह बात केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही है। इसके अलावा उन्होंने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राजधानी रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, प्रदेश का शासन पिछले 5 साल जिस सरकार के हाथ में रहा है, वे सभी मानकों पर विफल रहे और लोगों को धोखा दिया... इसका असर चुनाव परिणामों पर दिखेगा, विशेषकर यहां का प्रशासन जिनके हाथों में पिछले पांच वर्षों से रहा है वह सभी मोर्चा पर विफल रहा है केवल विफल नही रहा है बल्कि लोगों को धोखा दिया है लोगों के साथ छल किया है इसको लेकर जनता में आक्रोश है चुनाव के नतीजे में उसका प्रभाव देखने को मिलेगा।''

बता दें, छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है और 3 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी आखिरी चरण में 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इन 70 सीटों पर सीएम बघेल की पाटन और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव की अंबिकापुर सीट भी शामिल है।

यह खबर भी पढ़ें :

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
Chhattisgarh Assembly Seat: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार ये बड़े चेहरे होंगे आमने- सामने

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com