भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी पहुंचे रायपुर, विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
हाई लाइट्स
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और ईसीआई के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचें रायपुर।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा।
आज से तीन दिवसीय रायपुर दौरे पर रहेगी टीम।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सभी कलेक्टर-एसपी की भी लेंगे बैठक।
Election Commission of India Officer in Raipur: रायपुर, छत्तीसगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्तअरूण गोयल और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारीगण गुरुवार को रायपुर पहुंचे। वे राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 (Assembly General Election-2023) की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर स्वागत किया। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हृदेश कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, महानिदेशक बी नारायणन, निदेशक यशवेंद्र सिंह, संतोष अजमेरा, निदेशक (आई टी) अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक भी आज रायपुर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि, निर्वाचन आयोग के अधिकारी तीन दिवसीय राजधानी रायपुर का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा करेगी। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सभी कलेक्टर-एसपी के साथ बैठक भी आयोजित की जाएगी।
इससे पहले भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधीकारी रायपुर पहुंचे थे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू और आरके गुप्ता, वरिष्ठ प्रधान सचिव एनएन बुटोलिया, प्रधान सचिव एसबी जोशी और अवर सचिव रितेश सिंह भी रायपुर पहुंचे। अधिकारी निष्पक्ष चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।