हाइलाइट्स
बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नक्सलियों की धमकी।
नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार करने के गावों में फेकें पर्चे।
Bastar Lok Sabha Election Voting : छत्तीसगढ़। बस्तर में पहले चरण के मतदान से पहले नक्सलियों ने बीजेपी नेताओं को चुनाव से दूर रहने की चेतावनी दी है। नक्सलियों ने बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में पर्चे फेंके है, जिसमें चुनाव बहिष्कार करने की बात कही गई है। साथ ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के नाम भी धमकी भरा पर्चा जारी किये गए हैं। दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार-तुमरीगुंडा रास्ते पर नक्सलियों ने पेड़ काटकर और पत्थरों से सड़क जाम कर दिया है, साथ ही बड़ी संख्या में बैनर और पोस्टर लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने बस्तर संभाग के अलग-अलग इलाकों में बुधवार- गुरूवार की दरमियानी रात धमकी भरे कई पर्चें और पोस्टर चस्पा किये है। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि, फेंके गए धमकी भरे पर्चों में बीजेपी नेताओं से चुनाव प्रचार से दूर रहने की बात कही गई है।
हाल ही में नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के बीजेपी नेता को पुलिस मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया था। नक्सलियों ने मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात बीजेपी नेता पंचम दास मानिकपुरी के घर में घुसकर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दहशत के बीच चुनाव बहिष्कार और बीजेपी नेताओं समेत कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार न करने की चेतावनी से लोगों में डर बना हुआ है।
नक्सलियों द्वारा अपने इलाकों में चुनाव का बहिष्कार करते है, चूंकि बस्तर नक्सल प्रभावित होने की वजह से अति संवेदनशील इलाका है तो यहाँ नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विभिन्न मतदान केंद्रों पर चुनाव बहिष्कार को लेकर पर्चे फेंके है। इसी कड़ी में बीते दिन बुधवार को भी सुकमा जिले के केरलापेदा में पोलिंग बूथ पर चुनाव बहिष्कार तो वहीं दंतेवाड़ा जिले के छिंदनार इलाके में बीजेपी नेता के घर धमकी भरा पोस्टर चस्पा किया था।
पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।