नक्सलियों ने पोटकापल्ली के पास लगाया 15 किलो का IED, CRPF ने एरिया डोमिनेशन के दौरान किया Defused
हाइलाइट्स
नक्सलियों ने पोटकापल्ली के पास लगाया 15 किलो का IED बम।
एरिया डोमिनेशन के दौरान मिला प्लांट किया IED बम।
CRPF और जिला बल ने मौके पर आईईडी को किया डिफ्यूज।
CRPF Soldiers Defused 15KG IED Bomb : छत्तीसगढ़। नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा के पोटकपल्ली के पास नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए एक IED प्लांट किया था। एरिया डोमिनेशन (Area Domination) के दौरान 212 बटालियन सीआरपीएफ (CRPF) और जिला बल ने मौके पर ही इस आईईडी को डिफ्यूज (IED Defused) कर दिया। नक्सलियों (Naxalites) द्वारा प्लांट किया गया IED 15 किलो का था।
जानकारी के अनुसार, 212 बटालियन CRPF और जिला बल के जवान किस्टाराम थाना क्षेत्र (Kistaram police station area) के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त सर्च अभियान (joint search operation) पर निकले थे। इसी दौरान जवानों के हाथ नक्सलियों द्वारा नुक्सान पहुंचाने के इरादे से प्लांट किया गया IED लगा। जिसके बाद जवानों ने सावधानीपूर्वक इस IED बम को मौके पर निष्क्रीय किया।
बीते साल जवानों ने 6 किलो का IED किया था निष्क्रीय
गौरतलब है कि, बीते साल भी सीआरपीएफ के जवानों ने बलरामपुर के पुनदाग के जंगल एरिया खैरीदामर के पास 6 किलो का IED बरामद किया था। उसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने बरामद IED को जंगल में ही नष्ट कर दिया था। पुलिस को मुखबिरों के द्वारा सूचना मिली थी कि, सामरी थाना क्षेत्र के पास नक्सलियों की गतिविधि देखी गई है, जिसके बाद सशस्त्र बल के जवान एवं सीआरपीएफ के कमांडो के द्वारा क्षेत्र में गहन सर्चिंग अभियान शुरू किया था। इसी अभियान में पुलिस ने पुनदाग के खैरीदामर के पास लगभग 6 किलो IED बरामद किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।