हाइलाइट्स
कांकेर के जंगलों में गस्त देने निकले थे बस्तर फाइटरस के जवान।
नक्सलियों ने शुरू कर दी फायरिंग।
Bastar Fighters Soldier Martyred : छत्तीसगढ़। कांकेर जिले में रविवार को गश्त पर निकले जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का एक जवान शहीद हो गया। वहीं मुठभेड़ के बाद सरचिंग के दौरान एक नक्सली के शव के साथ कई हथियार बरामद हुए है। फिलहाल जंगलों में जवानों की सीचिग जारी है।
जानकारी के मुताबिक, जवान हिदूर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जंगलों में लगभग एक घण्टे से मुठभेड़ हुई। जवानों के सर्चिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई है। यह मामला छोटे बेटियां थाना अंतर्गत का है।
कांकेर एएसपी अविनाश ठाकुर ने कहा, मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स के आरक्षक रमेश कुरेठी की गोली लगने से जान चली गई। मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष नक्सली का शव और एक एके- 47 भी बरामद किया गया, मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस बल के साथ बीएसएफ और डीआरजी द्वारा आसपास के इलाके में सर्चिंग जारी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, जब से हमने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है, हमने नक्सलवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूत किया है। नए सुरक्षा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से हम लोगों को सरकारी लाभ प्रदान कर रहे हैं, लेकिन नक्सली नहीं चाहते कि सरकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचे... सरकार तब तक लड़ेगी जब तक नक्सलवाद खत्म नहीं हो जाता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।