छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच नक्सली हमला, IED ब्लास्ट कर किया गया अटैक
हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच नक्सली हमला।
नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर किया गया अटैक।
छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और अंतिम चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान हो रहा है।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस बीच धमतरी में सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला हुआ है। गस्त पर निकले CRPF DRG की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक IED ब्लास्ट किए। इस दौरान बाइक में सवार 2 CRPF जवान बाल-बाल बचे।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच धमतरी में नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ की टीम पर आईईडी ब्लास्ट किया है। कल नक्सलियों ने मतदान के बहिष्कार का एलान किया था। इस दौरान बाइक में सवार 2 CRPF जवान बाल-बाल बच गए। वोटिंग शुरू होने से पहले भी धमतरी में दो जगहों पर आइईडी ब्लास्ट (IED Blast) किया गया था। बता दें, नक्सलियों ने मतदाताओं में दहशत फैलाने और मतदान को रोकने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि, कल ही नक्सलियों के द्वारा मतदान बहिष्कार के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। इसे देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। इससे पहले राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बस्तर में कई स्थानों से चुनाव बहिष्कार के आह्वान से संबंधित नक्सली बैनर और पर्चे बरामद किए गए थे। बता दें, राज्य के कुल 90 में विधानसभा सीटों में से 70 सीटों के लिए आज दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। इससे पहले 20 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।