रायगढ़ में आज से राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की शुरुआत, सीएम बघेल करेंगे शुभारंभ
National Ramayana Festival: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) गुरूवार को रायगढ़ (Raigarh) में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर रायगढ़ के कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण तथा 465 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन (Bhumi Pujan) करेंगे।
465 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण :
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर (Swami Vivekananda Airport Raipur) से विमान से 11.30 बजे रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे रायगढ़ जिले के जिंदल एयरस्ट्रीप (पतरापाली) (Jindal Airstrip Patrapali) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बघेल यहां से रायगढ़ कलेक्टोरेट (Collectorate Raigarh) पहुंचेंगे और वहां कार्यालय परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही 465 करोड़ रूपए की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण (Inauguration) एवं भूमिपूजन करेंगे।
जिंदल एयरस्ट्रीप से रवाना होंगे सीएम :
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12.45 बजे से एक बजे तक श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल (Shri Balaji Metro Hospital) के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 3 बजे रायगढ़ के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan Raigarh) पहुंचेंगे और वहां राष्ट्रीय रामायण महोत्सव (National Ramayana Festival) के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.30 बजे रामलीला मैदान से जिंदल एयरस्ट्रीप के लिए रवाना होंगे और वहां से विमान से शाम 5.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर (Raipur) वापस आएंगे।
विकास कार्यों की सौगात :
रायगढ़ के रामलीला मैदान में 1 से 3 जून तक राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मौके पर रायगढ़ जिले को 465 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे, जिनमें 258 करोड़ 74 लाख 26 हजार रुपये की लागत वाले 59 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास तथा 207 करोड़ 4 लाख 49 हजार रुपये की लागत से निर्मित 53 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।