लोकसभा चुनाव 2024 में 2 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, 15 लाख नए वोटर्स

Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ के निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके अलावा मतदान कराने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है।
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024Raj Express
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा मतदान।

  • राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटों में 6 लोकसभा सीट अनारक्षित।

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 में 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 2 सौ बावन मतदाता चुनाव के पर्व में हिस्सा लेंगे। जिसमें लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले इस बार 15 लाख 14 हजार तेरह (7.96%) नए वोटर्स की वृद्धि हुई है। यह जानकारी रविवार को छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने दी है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके अलावा मतदान कराने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किये निर्देश :

  • आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में मतदाता को मतदान हेतु एपिक कार्ड अथवा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस और पैन कार्ड निम्न में से कोई एक Identity Card (पहचान पत्र) प्रस्तुत किया जा सकता।

  • प्रथम चरण में कुल 1 लोकसभा क्षेत्र (लो.स.क्षेत्र क्रमांक 10-बस्तर) के 1961 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा।

  • द्वितीय चरण में कुल 3 लोकसभा क्षेत्रों (लो.स.क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव, 9- महासमुंद, एवं 11- कांकेर) के 6,567 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा।

  • तृतीय चरण में कुल 7 लोकसभा क्षेत्रों (लो.स.क्षेत्र क्रमांक 1-सरगुजा, 2-रायगढ़, 3- जांजगीर-चाम्पा, 4-कोरबा, 5-बिलासपुर, 7-दुर्ग एवं 8-रायपुर) के 15,701 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा।

  • लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना दिनांक 4 जून 2024 को होगी।

  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 11 लोकसभा क्षेत्र के लिए सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

  • राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटों में 6 लोकसभा सीट अनारक्षित है 4 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग और 1 सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है।

  • राज्य में निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु 11 रिटर्निंग अधिकारी एवं 90 सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधिसूचित किये जा चुके हैं। उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा चुका है।

  • निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही अब सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

  • छत्तीसगढ़ राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 2 सौ बावन है।

  • 1 करोड़ 1 लाख 80 हजार 4 सौ पांच पुरुष मतदाता एवं 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 1 सौ पंद्रह महिला मतदाता पंजीकृत हैं।

  • प्रदेश में सेवा मतदाताओं की संख्या 19 हजार 905 है।

  • राज्य का Elector-Population Ratio- 66.70 प्रतिशत एवं Gender Ratio- 1015 है।

  • चिन्हांकित दिव्यांग (PWD) मतदाताओं की संख्या 1 लाख 91 हजार 638 है।

  • प्रदेश में तृतीय लिंग के कुल 732 मतदाता पंजीकृत हैं।

  • प्रदेश में कुल 17 प्रवासी भारतीय मतदाता पंजीकृत है।

  • कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 5 लाख 77 हजार 184 है।

  • इसी प्रकार प्रदेश में 20-29 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 47 लाख 11 हजार 890 है।

  • 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 82 हजार 476 है।

  • राज्य में 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं की संख्या 2,855 है।

  • राज्य में निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 08 फ़रवरी 2024 को किया जाकर इसे 2 प्रतियों में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिले स्तर पर प्रदान किया जा चूका है।

  • राज्य में अंतिम प्रकाशन दिनांक 8 फरवरी 2024 के पश्चात् भी सतत अद्यतनिकरण में मतदाताओं का नाम जोड़े जाने की कार्यवाही निरंतर प्रक्रियाधीन है।

  • आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि को निर्वाचक नामावली फ्रीज कर दी जावेगी।

  • विधानसभा निर्वाचन 2023 से मतदाताओं की संख्या में 1 लाख 20 हजार 92 (0.6%) की वृद्धि हुई है।

  • लोकसभा निर्वाचन 2019 से मतदाताओं की संख्या में 15 लाख 14 हजार तेरह (7.96%) की वृद्धि हुई है।

मतदान केंद्र:

  • छत्तीसगढ़ राज्य के 11 लोकसभा क्षेत्रों में 24109 मूल मतदान केन्द्र एवं 120 सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 24229 मतदान केंद्र हैं।

  • कुल 20951 मतदान केन्द्र लोकेशन हैं, जिनमें से 3221 शहरी क्षेत्र में तथा 17730 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं।

  • राज्य के सभी मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएँ (AMF) जैसे रैप. पेयजल, विद्युत् प्रकाश, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है।

  • आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र में "मतदाता सहायता केंद्र (Voter Assistance Booth) का निर्माण किया जावेगा।

  • राज्य में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 10 संगवारी मतदान केन्द्र होंगे जो महिला मतदान दल द्वारा संचालित होंगे, 5 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये जाएंगे। इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा में 1 दिव्यांग संचालित मतदान केंद्र एवं 1 युवा संचालित मतदान केंद्र बनाये जाएँगे। इस प्रकार राज्य भर में इस बार कुल 900 संगवारी मतदान केंद्र. 450 आदर्श मतदान केन्द्र 90 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित केंद्र एवं 90 यूथ के द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाये जाएंगे।

  • सभी मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग जनों एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता हेतु "मतदाता मित्र आवश्यक सहयोग हेतु होंगे।

  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश अनुसार एक मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1500 तक रखा गया है।

  • लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में मतदान केन्द्रों की संख्या 23771 थी। जिसमें 44 सहायक मतदान केंद्र सम्मिलित थे | इस बार 120 मतदान केन्द्रों में सहायक मतदान केंद्र बनाये जाएंगे ।

  • भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार राज्य के 50% मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस को लाइव वेबकास्टिंग भी कराई जावेगी।

डाक मतपत्र :

अब भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार (1) 85 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजन, (2) 40% या इससे अधिक दिव्यांगता रखने वाले दिव्यांगजन एवं (3) COVID 19 के संदिग्ध अथवा संक्रमित मतदाता भी निर्धारित प्ररूप 12घ के माध्यम से निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक के 5 दिवस के अन्दर सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिससे वह डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही वोटिंग कर सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com