BJP विधायक के कमरे से बदमाशों ने पार्टी के गोपनीय दस्तावेज किये गायब, पुलिस कर रही जाँच
हाई लाइट्स
BJP विधायक के कमरे से गोपनीय दस्तावेज गायब।
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ की शिकायत।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर थाने का घेराव करने की दी चेतावनी।
Confidential Documents Missing from BJP MLA Jyoti Kurmi's Room: छत्तीसगढ़ में असम के भाजपा विधायक विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट तैयार करने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था। इस दौरान सोमवार देर रात असम के भाजपा विधायक रूप ज्योति कुर्मी के कमरे में देर रात अज्ञात लोगों ने धावा बोल दिया। विधायक के पास पार्टी के रखे गोपनीय दस्तावेज ले गए और उनके समान से छेड़छाड़ की है। जिसको लेकर विधायक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत लेकर सक्ती थाना पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
दरअसल, असम विधायक रूप ज्योति कुर्मी एक हफ्ते के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभा के दौरे पर आए है, जो लगातार अलग-अलग विधानसभा का दौरा कर वहां की स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर रहे है। छत्तीसगढ़ में दौरे के दौरान सक्ती के विश्राम गृह का कमरा नंबर 2 असम विधायक रूप ज्योति कुर्मी के नाम से एक हफ्ते के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमें सोमवार की रात कुछ लोग उनकी अनुपस्थिति में अनाधिकृत रूप से घुस गए और कक्ष में रखे समान से छेड़छाड़ की है।
पूरे मामले में असम विधायक का कहना है कि, मेरे निजी समान और पार्टी के गोपनीय दस्तावेज गायब है। वहीं पूरी घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी भारी आक्रोश है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ थाने पहुंच मामले की शिकायत की है। साथ ही सुबह तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर थाने का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि, हमारे राजकीय अथिति का अपमान किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।