सड़क हादसे में बाल बाल बचे मंत्री उमेश पटेल
सड़क हादसे में बाल बाल बचे मंत्री उमेश पटेलSocial Media

सड़क हादसे में बाल बाल बचे मंत्री उमेश पटेल, काफिले की फॉलो गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर

छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से जुड़ी खबर है कि, बिलासपुर जिले में एक सड़क हादसे में मंत्री उमेश पटेल बाल-बाल बचे हैं।
Published on

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि, बिलासपुर जिले में एक सड़क हादसे में मंत्री उमेश पटेल बाल-बाल बचे हैं। बता दें, उनके काफिले के साथ चल रही गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दिया। जिससे वे मामूली रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ, जब मंत्री उमेश पटेल रायपुर से बिलासपुर होते हुए नंदेली (रायगढ़) जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक काफिले की फॉलो गाड़ी ने तेज रफ्तार से मंत्री की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री उमेश पटेल की वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं मंत्री भी जख्मी हो गये। हालंकि, हादसे में मंत्री उमेश पटेल को पैर और गले में चोट आई है।

बता दें कि, यह घटना बिल्हा के भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले की बतायी जा रही है। यह हादसा रायपुर से नंदेली लौटते वक्त हुआ है। इस हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल मंत्री प्राथमिक उपचार के बाद छत्तीसगढ़ भवन में आराम कर रहे हैं। हादसे के बाद उमेश पटेल को तत्काल रिंग रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्स रे के बाद पैर में गंभीर चोट की बात कही जा रही है। हालांकि, उनकी सर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

ऐसे हुआ हादसा:

जानकारी के लिए बता दें कि, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार की देर शाम रायपुर से अपने काफिले के साथ खरसिया जाने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि, घटना रात करीब 9 बजे की है। उमेश पटेल का काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से होकर आगे बढ़ रहा था। इस दौरान मंत्री पटेल अपनी कार में ही भोजन कर रहे थे। लिहाजा, उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला। उनकी कार की रफ्तार कम हुई, तब उनके पीछे चल रहे फालोगार्ड के चालक ने ध्यान नहीं दिया और तेज रफ्तार गाड़ी से सीधे मंत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके बाद मंत्री की कार बेकाबू होकर सामने डिवाइडर से टकरा गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com