TS Singhdeo Jagdalpur Tour
TS Singhdeo Jagdalpur TourRaj Express

मंत्री सिंहदेव के कांग्रेस से अलग होने अफवाह फिर तेज, सिंहदेव ने दी सफाई, पार्टी से कोई नाराजगी नहीं

TS Singhdeo Jagdalpur Tour: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सफाई देते हुए कहा कि, मैं अनुशासित व्यक्ति हूं। पार्टी से खफा नहीं हूं। जो भी काम करता हूं अनुशासन के साथ करता हूं।
Published on

TS Singhdeo Jagdalpur Tour: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में सोमवार को हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव दौरे पर है। इस दौरान उनकी कांग्रेस से पलायन करने की अफवाह को पूरी तरह से ख़ारिज किया है। मीडिया से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सफाई देते हुए कहा कि, मैं अनुशासित व्यक्ति हूं। पार्टी से खफा नहीं हूं। जो भी काम करता हूं अनुशासन के साथ करता हूं। संगठन मुझे मंत्री से लेकर संतरी तक जो काम देगा वो मैं करूंगा।

हम आज भी हैं एकजुट, चुनाव काफी संघर्षशील: मंत्री सिंहदेव

इसके आगे स्वस्थ्य मंत्री त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि, CM के साथ मेरी कोई नाराजगी नहीं है। वो हमारी टीम के कप्तान हैं। मुझे जैसा कहेंगे मैं वैसा करूंगा। यदि विपक्ष या फिर लोग ऐसा सोच रहे होंगे कांग्रेस पार्टी बिखर चुकी है तो ये गलत है। हम आज भी एकजुट हैं। उन्होंने इस साल होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि, चुनाव काफी संघर्षशील है। चुनाव में जीत के लिए किसी भी दल को ओवरकॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए। वास्तविक प्लानिंग के लिए जमीन पर पांव रखकर के काम करना चाहिए। यह मामना चाहिए कि, हर सीट पर संघर्ष है। उन्होंने कहा कि, पूरी 90 विधानसभा सीट में हमारा संघर्ष है।

एकता में शक्ति का दिया संदेश :

उन्होंने कहा कि लोगों के साथ बैठकर डिस्कस करने से ही काम करने में अच्छी सफलता मिलती है। ढाई-ढाई साल की जो बातें चली थी उसका मुझपर भी बहुत दबाव था। साथी कार्यकर्ता मुझसे बार-बार पूछते थे बाबा क्या हो रहा है? अब टीम के कप्तान भूपेश भाई हैं। यदि वो मुझसे कहेंगे कि बैटिंग करो तो मैं बैटिंग करूंगा। बॉलिंग और फील्डिंग के लिए बोलेंगे तो वो भी करूंगा।

शराबबंदी पर मंत्री सिंह देव :

इसके बाद मंत्री सिंह देव शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि, चुनाव के समय जो घोषणापत्र बनाया गया था उस समय मैं भी इस काम के लिए नजदीक से जुड़ा हुआ था। लोगों ने मुझसे कहा था यदि शराबबंदी करोगे तो हम वोट नहीं देंगे। इसकी वजह थी कि वे लोग शराब का सेवन करते थे।

आज छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध बस्तर गोंचा महापर्व के अवसर पर उत्सव में मंत्री सिंहदेव ने शिरकत की है यहां मंत्री सिंहदेव ने भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन किए, इसके साथ ही सभी श्रद्धालुगणों के मिल कर महापर्व की शुभकामनाएं दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com