मंत्री रविंद्र चौबे का बयान
मंत्री रविंद्र चौबे का बयानSocial Media

अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण पर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान- सरकार जल्द ही इस पर लेगी फैसला

CG News: राज्य सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया, अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण पर रविंद्र चौबे ने कही ये बात...
Published on

हाइलाइट्स:

  • राज्य सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रविंद्र चौबे का सामने आया बड़ा बयान

  • अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण पर मंत्री चौबे ने दिया बयान

  • अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा

  • मंत्री चौबे बोले- मंत्रिमंडल में चर्चा हुई, जल्द लिया जाएगा फैसला

CG News: इन दिनों छत्तीसगढ़ में चुनावों की तैयारियां के चलते राजनैतिक दल काफी सक्रिय हैं। ऐसे में कई नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे है। अब राज्य सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है,अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण पर रविंद्र चौबे ने ये बात कही...

अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण पर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान

राज्य सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रविंद्र चौबे ने अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण पर बयान जारी किया है और कहा है कि, छत्‍तीसगढ़ में अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। नियमितीकरण के मुद्दे को लेकर मंत्रिमंडल स्तर में चर्चा हो गई है। जल्द ही सरकार इस पर निर्णय लेने वाली है।

मंत्री रविन्द्र चौबे ने दिए संकेत

बता दें, छत्तीसगढ़ में दैनिक वेतनभोगी अनियमित और संविदा कर्मचारियों को 15 अगस्त तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नियमितीकरण का तोहफा दे सकते हैं। मंत्री रविन्द्र चौबे ने संकेत दिए हैं कि नियमितिकरण को लेकर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है।

ऐसे में बीते दिनों सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव एसके सिंह ने सभी सरकारी विभागों को एक पत्र जारी किया है। इसमें नए सिरे से संविदा और दैनिक वेतन भोगी, अनियमित दैनिक श्रमिकों की जानकारी मांगी गई है। इसमें साल 2004 से 2023 तक सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति और संविदा, अनियमित और दैनिक वेतन पर कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों की अलग-अलग जानकारी तैयार करने को कहा गया। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com