मंत्री कवासी लखमा ने 30 से अधिक आदिवासी को कराया कांग्रेस में शामिल, PM के दौरे पर कही यह बात
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटे हैं। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तैयारी नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी बिच खबर आई है कि, एक साथ 30 आदिवासियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। बता दें, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने निवास में 30 से अधिक लोगों को कांग्रेस प्रवेश करवाया है।
बता दें कि, 30 आदिवासी सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इन सभी लोगों ने मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा है। इस दौरान कवासी लखमा ने गमझा और माला पहनाकर लोगों का कांग्रेस में स्वागत किया। वहीं, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर तंज कसा है। बता दें, कल भी 150 युवाओं ने भाजपा का दामन थामा था। सभी लोगों को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनिल सोनी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
कवासी लखमा ने भाजपा पर कसा तंज:
वहीं, मंत्री कवासी लखमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, "देश के प्रधानमंत्री है, छत्तीसगढ़ में आना ही चाहिए, लेकिन 4 साल क्यों नहीं आए। 4 साल में छत्तीसगढ़ हमारे देश का हिस्सा है। 4 साल पहले आकर विकास की बात करते, फैक्ट्री खोलने की बात करते, रोजगार देने की बात करते है। ये चुनाव वाले प्रधानमंत्री हैं, विकास वाले प्रधानमंत्री नहीं है, केंद्रीय मंत्री आते हैं सिर्फ धर्मांतरण की बात करते हैं। विकास की बात बताने वाले धर्मांतरण की बात करते हैं, कांग्रेसी ऐसा काम नहीं करते।"
उन्होंने कहा कि, "जेपी नड्डा अपना प्रदेश नहीं बचा पाए, हिन्दुवासी प्रदेश है उन्हें नहीं बचा पाए। पीएम मोदी जीत के लिए नहीं भाजपा को हराने के लिए आ रहे हैं, आज मोदी सब चीज में जीएसटी लगा दी है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।