छत्तीसगढ़ का पाटन बना विदेशी पक्षियों का घर
छत्तीसगढ़ का पाटन बना विदेशी पक्षियों का घरRaj Express

Migratory Bird : छत्तीसगढ़ का पाटन बना विदेशी पक्षियों का घर, 35 प्रजातियों के प्रवासी पक्षी आए

Patan Becomes Home to Migratory Birds : दुर्ग के पाटन में प्रवासी पक्षियों की लगभग 35 प्रजातियां मौजूद है, जो कई देशों से होते हुए लंबी दूरी तयकर विशाल मार्गों से उड़ान भरने के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे।
Published on

हाइलाइट्स

  • विशाल मार्गों से उड़ान भरने के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रवासी पक्षी।

  • छत्तीसगढ़ में आने वाले पक्षी ज्यादातर पूर्वी एशियाई-ऑस्ट्रेलियाई फ्लाईवे से आते है।

  • अब तक गार्गनीज़, टफ्टेड डक, साइबेरियन स्टोनचैट सहित का पता लगाया जा चुका।

Patan Becomes Home to Migratory Birds : दुर्ग। छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट मुख्यमंत्री की निर्वाचन सीट होने से खास तो है ही इसके साथ पाटन विदेशी पक्षियों का भी घर होने से चर्चा में है। इन दिनों दुर्ग के पाटन में प्रवासी पक्षियों की लगभग 35 प्रजातियां मौजूद है, जो कई देशों से होते हुए लंबी दूरी तय कर विशाल मार्गों से उड़ान भरने के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे।

वरिष्ठ वन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, पाटन में चार जल निकाय हैं, जिन्हें एक संरक्षण क्षेत्र के रूप में नामित किया गया है। राज्य जैव विविधता बोर्ड इसे एक विशाल आर्द्रभूमि परिसर के रूप में विकसित कर रहा है, जो इस क्षेत्र में आने वाले कई प्रवासी पक्षियों के लिए आदर्श रूप से पक्षी अवलोकन क्षेत्र के आवास के रूप में उपयुक्त है। पाटन को आश्चर्य की झलक मिलती है।

विदेशी पक्षियों के बारे में बताते हुए कहा कि, बार हेडेड गूज़, नॉर्दर्न पिंटेल, रिवर टर्न, रफ, रूडी शेल्डक, ब्लैक-टेल्ड गॉड-विट, व्हिस्कर्ड टर्न, पेरेग्रीन फाल्कन, कॉमन टील। अब तक गार्गनीज़, टफ्टेड डक, साइबेरियन स्टोनचैट सहित अन्य का पता लगाया जा चुका है।

बॉम्बे नेशनल हिस्ट्री सोसाइटी के पक्षी विज्ञानी रवि नायडू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आने वाले पक्षी ज्यादातर पूर्वी एशियाई- ऑस्ट्रेलियाई फ्लाईवे के माध्यम से आते हैं, और यहाँ के तीन अलग-अलग मार्गों के साथ राज्य के 70 प्रतिशत से अधिक हिस्से में रहते है। ये पक्षी यूरो-साइबेरियाई क्षेत्र से आए है, जिसमें रूस, चीन, मंगोलिया और यूरोप के कुछ हिस्से शामिल हैं।

पक्षी विज्ञानी रवि नायडू ने कहा कि छत्तीसगढ़ उन प्रवासी पक्षियों के लिए सबसे अच्छे पड़ावों में से एक छत्तीसगढ़ है जो हमने 24 से अधिक देशों से अपनी यात्राएं तय करने के बाद आने वाले प्रवासी पक्षियों के लिए देखा है। गुजरात या महाराष्ट्र के विपरीत छत्तीसगढ़ में कोई प्राकृतिक आर्द्रभूमि नहीं है, लेकिन राज्य में मानव निर्मित आर्द्र भूमि हजारों हैं इसलिए 8,000 किलोमीटर दूर से आने वाले कुछ पक्षी अपने भोजन के लिए और विश्राम स्थल के लिए आदर्श आर्द्रभूमि छत्तीसगढ़ का चयन करते हैं।

वन्यजीव जीवन फोटोग्राफर और पक्षी पर्यवेक्षक राजू वर्मा ने कहा कि, पक्षी विज्ञानी प्रवासी पक्षियों द्वारा देखी गई जगह को देखकर बहुत खुश हैं। कुछ पक्षी आगे बढ़ने के लिए थोड़े समय के लिए ही रुकते हैं, लेकिन बहुत से पक्षी पूरे सर्दियों के मौसम तक रुकते हैं। पीए के निवासी हैं टैन ने कहा, इस क्षेत्र में लगभग 35 किस्में पहले ही दर्ज की जा चुकी हैं। यह लोगों के लिए एक रोमांचकारी अनुभव है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com