छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस RE

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर सीएम बघेल समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस आज।

  • मौके पर सीएम बघेल समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं।

  • राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा- एकजुट होकर कार्य करें और प्रदेश की प्रगति में सहभागी बनें।

रायपुर, छत्तीसगढ़। आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस है। मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य को बने 1 नवंबर 2023 को 23 साल पूरे हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हर साल राज्योत्सव का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव के चलते कोई कार्यक्रम नहीं होगा। छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर इस राज्य बनने की कहानी और छत्तीसगढ़ की प्राचीन इतिहास के बारे में इस खबर में बताने जा रहे। आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम बघेल समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

विश्वभूषण हरिचंदन ने कही यह बात:

राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि, "राज्यपाल ने कहा कि, राज्य स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ हर वर्ष विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आव्हान किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए सभी ने जो मिलकर सपने देखे हैं, उसे पूर्ण करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें एवं प्रदेश और देश की प्रगति में सहभागी बनें।"

भूपेश बघेल ने दी शुभकामनाएं:

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "छत्तीसगढ़ महतारी के जम्मो लइका, सियान, दाई-दीदी, बहिनी अऊ युवा मन ल 24वां राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा-गाड़ा बधई अऊ शुभकामना। हमर पुरखा मन जेन सपना देखे रिहिस, जेन संघर्ष करे रिहिस, सुग्घर छत्तीसगढ़ के संकल्प लेके ओमन के देखाए रद्दा म चलत हमन पांच बछर म हर छत्तीसगढ़िया के जीवन म बदलाव लाए के काम करे हन। आज छत्तीसगढ़ के संग-संग पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश अऊ लक्षद्वीप संघ घलो अपन स्थापना दिवस मनावत हे। ए अवसर म मैं ये राज्य मन के जम्मो जनता मन ल घलो बधई देवत हंव।"

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.. आइए, इस अवसर पर हम सभी प्रदेशवासी अपने-अपने प्रयासों से प्रदेश को समृद्ध बनाने का संकल्प लें।|| जय छत्तीसगढ़ महतारी||

कांग्रेस नेता कवासी लखमा

रमन सिंह ने कही यह बात:

वहीं, बीजेपी नेता डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए करते हुए कहा कि, "जम्मो प्रदेशवासी भाई-बहिनी मन ल छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के गाड़ा गाड़ा बधई। आज हमर छत्तीसगढ़ 23 बछर के युवा छत्तीसगढ़ नव उमंग अऊ जोश के साथ विकास के रद्दा म आगु बढ़े बर तैयार हरे, आप सब्बो के सहयोग से हमर परदेश खूब तरक़्क़ी करए अईसने कामना हे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com