केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की मुलाकात नन्द कुमार साय से
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की मुलाकात नन्द कुमार साय सेRE

Mansukh Mandaviya Meets Nand Kumar Sai : छत्तीसगढ़ पहुंचे मनसुख मंडाविया, नन्द कुमार साय के साथ लगाए ठहाके

Mansukh Mandaviya Meets Nand Kumar Sai : नंद कुमार साय ने कहा, वह बीजेपी में, हम कांग्रेस में आ गए यह सफर चलता रहता है विचार तो स्थाई रहता है वह किसी दलों के साथ ऊपर नीचे परिवर्तित नहीं होता है।
Published on

हाइलाइट्स

  • भाजपा और कांग्रेस के नेता ने की भेंट- मुलाकात।

  • गले लगाकर जाना एक-दूसरे का हाल।

  • नन्द कुमार साय ने कहा, बहुत पुराने मित्र है।

  • मनसुख मंडाविया ने कहा, जब छत्तीसगढ़ आता हूं आपके बारे में जिक्र करते हूं।

Mansukh Mandaviya Meets Nand Kumar Sai : रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी मनसुख मांडविया शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे है। इस दौरान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट उन्होंने औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नंद कुमार साय से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर ठहाके मारे और एक- दूसरे का हाल-चाल जाना। इस दौरान नंद कुमार साय ने कहा कि, हमारे बहुत पुराने मित्र हैं, जब हम पार्लियामेंट में थे।

इस दौरान मनसुख मांडविया ने कहा कि, काफी दिन बाद मुलाकात हुई है जब भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आता हूं आपके बारे में जिक्र करते हैं, ढूंढते हैं आपको, मिलेंगे और।

नंद कुमार साय ने कहा कि, जब हम पार्लियामेंट में थे तब साथ-साथ लड़ते थे अभी वह मंत्री हैं, मंत्री नहीं भी थे तो हम लोग हाउस में बराबर रहते थे, उपस्थित रहते थे, आज कम हो गया है हमारे जमाने में पार्लियामेंट कई-कई घंटे तक चलता था बजट सत्र इस बार तो हर 4 दिन में बदल जा रहा है नए लोगों को हम लोग प्रशिक्षण देते थे, बोलना क्या है, प्रश्न कैसे करना चाहिए, यह सब बातों की चर्चा भी करते थे कभी हफ्ता भर, दो हफ्ते का लगातार चलता था उस समय के साथी हैं, मिलकर अच्छा लगता है जीवन में उतार-चढ़ाव रहता है, कभी-कभी अच्छी स्थिति में रहते हैं, जीवन का सफर है, कुछ बातें होती हैं वह पार्लियामेंट में हैं, हम छत्तीसगढ़ में आ गए, वह बीजेपी में, हम कांग्रेस में आ गए यह सफर चलता रहता है विचार तो स्थाई रहता है वह किसी दलों के साथ ऊपर नीचे परिवर्तित नहीं होता है।

आगे साय ने कहा कि, सवाल यह है कि हम राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं वह किसी भी दल में रहें, कहीं पर भी रहें, लेकिन इतने लोग जो दुखी हैं, पीड़ित हैं, कुछ गरीब हैं, कमजोर हैं, उनकी भी एक कहानी हमारी आवश्यकता है और पहुंच पाते हैं तो राजनीतिक जीवन की ही सफलता है इसी प्रकार का उद्देश्य सबका होना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com