मनसुख मंडाविया ने चुनाव आयोग में की शिकायत
मनसुख मंडाविया ने चुनाव आयोग में की शिकायतRE

मनसुख मंडाविया ने चुनाव आयोग में की शिकायत, कहा- 'BJP नेताओं-कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा

Raipur News: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडवीया आज शनिवार को रायपुर पहुंचे।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मनसुख मंडाविया ने की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा साहेब कंगाले से मुलाकात।

  • मनसुख मंडाविया ने की निष्पक्ष चुनाव की मांग।

  • मनसुख मांडविया बोले- भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा।

रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडवीया आज शनिवार को रायपुर पहुंचे। उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर जाकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के मामले में शिकायत की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आरोप लगाया कि, स्थानीय अधिकारी किसी न किसी प्रभाव में आकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई कर रहे हैं। नेताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है, जो लोकशाही के खिलाफ है।

बता दें कि, भाजपा चुनाव सह-प्रभारी मनसुख मंडाविया, सांसद सुनीव सोनी, चंद्रशेखर साहू और अन्य भाजपा नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीनाबाबा साहेब कंगाले से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि, "भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है, कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है। कई जगह पर सरकारी ऑफिसर बीजेपी के झंडा लेकर जाने वाले गाड़ी को रोक रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि, "डेमोक्रेसी में हर व्यक्ति किसी को वोट दे सकता हैं, ये हर नागरिक का अधिकार है कि, वो किसी भी पोलिटिकल पार्टी का प्रचार कर सकता है, अपने घर पर झंडा लगा सकता है। बीजेपी के कार्यकर्ता भी अपने घर में झण्डा लगाते हैं, तो उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। बीजेपी के नेता को डराने हत्याएं हो रही हैं, हत्यारे सार्वजानिक तौर पर चैलेंज कर रहे हैं, फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा हैं।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, "क्षेत्र में खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। ऐसी स्थिति में चुनाव निष्पक्ष हो ये बेहद आवश्यक है, हमने चुनाव आयोग में हमारी बात रखी है। 58 ऐप्लिकेशन हमने फाइल की है, हमने तुरंत कार्रवाई की अपेक्षा रखी है। समाधान ना होने पर राष्ट्रीय आयोग के पास जाएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com