Mann Ki Baat 100: मन की बात कार्यक्रम पर कांग्रेस का कटाक्ष- जंतर-मंतर पर बैठी बेटियों पर बात कब होगी
#MannKiBaat100: प्रदेश में जगह- जगह रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम (PM Modi Mann Ki Baat Program) को लेकर उत्साह बना हुआ था। मन की बात कार्यक्रम का रविवार को 100वां संस्करण (100th Edition of The Mann Ki Baat Program) था जिस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) निशाना साधा हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर ट्वीट कर केंद्र सरकार कसा है।
कांग्रेस ने ट्वीट कर साधा निशाना :
छत्तीसगढ़ में मन की बात कार्यक्रम पर बबाल मच गया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर सवाल उठाया हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि, "मन की बात" तो हो गई, लेकिन जंतर-मंतर में न्याय की गुहार लगा रही "देश की बेटियों पर बात" कब होगी मोदी जी ? #MannKiBaat100 "
‘Mann Ki Baat’ के विरोध पर ओम माथुर का पलटवार, कहा- कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं
वहीं दूसरी तरफ ‘मन की बात’ के विरोध में कांग्रेस की रैली को लेकर BJP के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) ने कहा कि उनके पास (कांग्रेस) कहने के लिए कुछ नहीं है, लगभग 65 साल तक एक परिवार ने पूरे देश में राजनीति की है। उनको (कांग्रेस)किसने रोका था, उनके पास भी अच्छे अवसर थे। जो करना चाहिए था वह नहीं किया। एक परिवार में, एक खानदान में उलझ गए। देश को लूटने में उलझे रहे. इसी वजह से कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है। लोकतंत्र में हर एक वर्ग को अपना विचार रखना, अपने कार्यक्रम करने का अधिकार है, मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है। इसका जवाब तो लोकतंत्र में मतदाता ही देता हैं। मतदाता लगातार पिछले 9 वर्षों से जवाब देता आ रहा है, इसलिए हमें इसकी चिंता नहीं है।
बता दें ओम माथुर (Om Mathur) और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) मन की बात कार्यक्रम के 100 वां संस्करण सुनने के लिए आरंग विधानसभा पहुंचे थे, जहां उन्होंने ग्रामीण आम जनों के साथ मिलकर पीएम मोदी (PM Modi) के मन की बात के 100 वां संस्करण सुना था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।