आज छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे
आज छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खरगेRaj Express

आज छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खरगे, बलौदाबाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में होंगे शामिल

छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में केंद्रीय स्तर के नेताओं का दौरा जारी है। ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज गुरुवार को एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
Published on

हाइलाइट्स-

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज छत्तीसगढ़ आएंगे।

  • बलौदाबाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में होंगे शामिल।

  • खरगे बलौदाबाजार-भाटापारा के सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होकर किसान-मजदूरों को साधेंगे।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में केंद्रीय स्तर के नेताओं का दौरा जारी है। ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज गुरुवार को एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे आज दोपहर 12.30 बजे वे बलौदाबाजार-भाटापारा में होने वाले कांग्रेस के कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वह कई योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें, खड़गे का यह 21 दिन में दूसरा और अध्यक्ष बनने के बाद चौथा दौरा होगा।

बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी करेंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद होंगे। कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं व श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर 266 करोड़ रुपये के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत समेत कई मंत्री व विधायक भी शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट आयेंगे और वहां से दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे ग्राम सुमाभाठा हेलीपेड पहुंचेंगेे। मुख्यमंत्री ग्राम सुमाभाठा में आयोजित ’कृषक सह श्रमिक सम्मेलन’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम पश्चात ग्राम सुमाभाठा से दोपहर 3.20 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com