मल्लिकार्जुन खरगे आज रायगढ़ दौरे पर, 'भरोसे का सम्मेलन' में होंगे शामिल- चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
हाइलाइट्स-
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ दौरे पर।
मल्लिकार्जुन खड़गे यहां 'भरोसे का सम्मेलन' में शामिल होंगे।
मल्लिकार्जुन रायगढ़वासियों को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
रायगढ़, छत्तीसगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पांचवीं बार आज 4 अक्टबूर को छत्तीसगढ़ आ रहें हैं। इस दौरान रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में होने वाले 'भरोसे का सम्मलेन' में शिरकत करेंगे। रायगढ़वासियों को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। वहीं चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। बता दें, मल्लिकार्जुन खड़गे 2 महीने में चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा में 1 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।
बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस मौके पर प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास करेंगे तथा शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री व सहायता राशि वितरित की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय उपलब्धियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम:
आपको बता दें कि, खड़गे विशेष विमान से सुबह 11 बजे दिल्ली से उड़ान भरेंगे। इसके बाद विमान दोपहर 12:30 बजे रायगढ़ एयर स्ट्रिप पर लैंड करेगा। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए कार्यक्रम स्थल कोंड़ातराई के लिए रवाना होंगे। कोंड़ातराई में दोपहर 1 बजे से साढ़े 3 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के बाद खड़गे हेलीकॉप्टर से रायगढ़ एयर स्ट्रिप लौटेंगे और वहां से साढ़े 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
जानकारी के अनुसार, भरोसे के सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान)के तहत 539 स्व-सहयता समूहों को 80 लाख 45 हजार रूपये की चक्रीय निधि एवं 1189 समूहों को 7 करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये की सामुदायिक निवेश निधि की राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह श्रम विभाग की मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 1317 हितग्राहियों को 98 लाख 71 हजार रुपये मूल्य की सामग्री वितरित की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।